राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः चेन्नई से लौटे एक ही परिवार के 3 सदस्य कोरोना पॉजिटिव - shergarh news

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस कड़ी में शनिवार को जोधपुर के शेरगढ़ में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

जोधपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव, Corona positive found in Jodhpur
एक ही परिवार के 3 सदस्य पॉजिटिव

By

Published : May 16, 2020, 8:23 PM IST

शेरगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के भाटेलाई पुरोहितान में शनिवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस खबर से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. बता दें कि यह तीनों लोग चेन्नई से दो दिन पहले ही अपने गांव आए थे.

जानकारी के अनुसार बालेसर चिकित्सा विभाग की टीम ने बीते 14 मई को इस परिवार के चार सदस्यों के सैम्पल लिए थे. शनिवार को आई रिपोर्ट में परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं एक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

पढ़ेंःस्पेशलः जुगाड़ के सहारे जिंदगी की तलाश में मुनेश...अभी बहुत दूर जाना है...

वहीं इसकी जानकारी मिलने पर बालेसर उपखंड अधिकारी आईदान पंवार, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रताप सिंह राठौड़, बालेसर थाना प्रभारी दीपसिंह भाटी मय पुलिस जाब्ता और मेडिकल टीम ने गांव में पहुंचकर कार्रवाई शुरू की है.

प्रशासन ने पूरे गांव को सीज कर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है. पूरे गांव की रैंडम सैम्पलिंग होने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं गांव में बाजार भी बंद करवा दिया गया हैं. पुलिस ने गांव के लोगों को घरों में रहने की अपील की हैं.

पढ़ें- जोधपुरः राज्य सरकार की मंजूरी के बाद खनन क्षेत्र में गूंजने लगी हथौड़ों की आवाज

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन हैं. ऐसे में लॉकडाउन के चलते हजारों की तादाद में प्रवासी श्रमिक अन्य राज्यों से अपने-अपने गांव लौटे हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग इन प्रवासियों को लेकर अलर्ट मोड पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details