जोधपुर.कांग्रेस पार्षदों की बाड़ाबंदी शुरू करने के साथ विधायक मनीषा पवार द्वारा नगर निगम दक्षिण में भी कांग्रेस का बोर्ड बनाने की घोषणा करने के 48 घण्टे में ही भाजपा ने अपने बहुमत को और मजबूत कर लिया है. शनिवार को भाजपा के प्रवक्ता जगदीश धानदिया ने घोषणा कर दी की नगर निगम दक्षिण क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले तीन पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
इसके साथ ही भाजपा का बहुमत का आंकड़ा बढ़कर 46 पहुंच गया है. धानदिया के अनुसार दक्षिण वार्ड नम्बर 33 के निर्दलीय पार्षद घनश्याम भाटी, वार्ड 36 से दीपक माथुर, 77 से भवानीसिंह जोधा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात पार्षद दल की बैठक में शामिल हुए. दरअसल कांग्रेस ने भाजपा की वनिता सेठ के सामने पूजा पारेख को अपना प्रत्याशी बनाकर उतारा था. कांग्रेस के पास 29 पार्षद हैं, जबकि दावा किया जा रहा था कि कांग्रेस का निर्दलीय पार्षदों को अपने पाले में कर लेगी.
पढ़ेंःजोधपुर दक्षिण के कांग्रेसी पार्षदों की जैसलमेर में बाड़ेबंदी, तनोट माता के किए दर्शन
लेकिन भाजपा ने तीन पार्षदों को अपनी ओर मिलाकर कांग्रेस की रणनीति को पीछे धकेल दिया. अब भाजपा के बहुमत से पांच पार्षद अधिक है. ऐसे में अगर कोई क्रॉस वोटिंग की होती है तो भाजपा की जीत सुनिश्चित है. अम्बाजी में निर्दलीय पार्षदों के पार्टी में शामिल होने के मौके पर राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने पार्टी का दुपट्टा पहना उनका स्वागत किया. वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न मेहता ने तीनों निर्दलीय पार्षदों का परिचय करवाया.
उन्होंने सभी नव निर्वाचित पार्षदों को पार्टी की रीति नीति से अवगत कराया. साथ ही पूर्व महापौर घनश्याम ओझा ने महापौर के चुनाव की समस्त प्रक्रिया की जानकारी दी. इस दौरान पूर्व सिरोही जिलाध्यक्ष नारायण राजपुरोहित, उप महापौर और जिला महामंत्री देवेन्द्र सालेचा, महेन्द्र मेघवाल, नगर निगम दक्षिण के महापौर प्रत्याशी सुश्री वनिता सेठ, नगर निगम उत्तर की महापौर प्रत्याशी डा. संगीता सोलंकी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पार्षद इन्द्रा राजपुरोहित ने भी स्वागत किया.