बिलाड़ा (जोधपुर). लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की. बिलाड़ा थाना क्षेत्र में पिछले दस दिनों में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की 3 अलग-अलग घटनाए सामने आई हैं. जिसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
पढ़ें:बिलाड़ा थाने में एक सप्ताह में दुष्कर्म की दूसरी घटना, खेत में काम कर रही युवती से ज्यादती
शुक्रवार को हुए प्रदर्शन में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. उन्होंने उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, वृताधिकारी हेमन्त नोगिया और बिलाड़ा थानाधिकारी मनीष देव को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच की मांग की. गुरुवार को नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद सैंकड़ों की संख्या में लोग पुलिस थाने पहुंचे और न्याय की मांग की. शुक्रवार शाम को पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि बिलाड़ा कस्बे में एक सप्ताह पहले एक नाबालिग के साथ 3 साल से दुष्कर्म किया जा रहा था. नाबालिग को अश्लील वीडियो दिखाकर आरोपी ब्लैकमेल करते थे. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया था. वहीं इस घटना के 2 दिन बाद ही एक ओर नाबालिग को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार किया गया था.