राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः जमीनी विवाद के चलते फायरिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल जब्त

जमीनी विवाद के चलते भाई ने भाई पर फायरिंग कर दी थी. इस मामले में एक युवक अशोक बिश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जोधपुर जमीन विवाद,  झंवर पुलिस, jodhpur news
फायरिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2020, 3:24 PM IST

जोधपुर. झंवर पुलिस थाना क्षेत्र में धतरवालो वालों की ढाणी में बुधवार को जमीनी विवाद के चलते भाई ने भाई पर फायरिंग कर दी थी. इस मामले में एक युवक अशोक बिश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

फायरिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

इस पूरे मामले पर जोधपुर की झंवर थाना पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में उपयोग हुई गाड़ी को भी जब्त किया है.

पढ़ें. मंत्री मेघवाल ने अधिकारियों की ली बैठक, बजट का पैसा खर्च नहीं होने पर अधिकारियों को लगाई लताड़

झंवर थाना अधिकारी प्रवीण आचार्य ने बताया, कि 3 फरवरी को जमीनी विवाद के चलते तीन युवक पिस्तौल लेकर घर पर आए और घर में घुसकर 4 फायर कर दिए. जिसमें से एक गोली अशोक बिश्नोई के पैर में जा लगी. जिस पर उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया और मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पुलिस ने इस पूरे मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details