जोधपुर.संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में करोड़ों के घोटाले के मामले में दर्ज मुकदमे में जांच के बाद महामंदिर थाना पुलिस ने जयपुर जेल में बंद तीन आरोपियों को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.
महामंदिर थाने के उप निरीक्षक कैलाश पंचारिया ने बताया कि 2019 में शिव कंवर नामक परिवादी ने महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसने संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में राशि जमा करवाई, लेकिन उसे आज तक उसकी राशि वापस नहीं दी गई, जबकि उनकी राशि देने की अवधि भी निकल गई. बार-बार संपर्क करने भी सोसायटी की ओर से किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं दिया गया. इस पर परिवादी की ओर से मामला दर्ज करवाया गया.