राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के विरुद्ध दर्ज प्रकरण में 3 आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार - Rajasthan News

संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में करोड़ों के घोटाले के मामले में दर्ज मुकदमे में जांच के बाद महामंदिर थाना पुलिस ने जयपुर जेल में बंद तीन आरोपियों देवी सिंह, शैतान सिंह और नरेश सोनी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

Sanjeevani Credit Cooperative Society
3 आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2021, 2:13 PM IST

जोधपुर.संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में करोड़ों के घोटाले के मामले में दर्ज मुकदमे में जांच के बाद महामंदिर थाना पुलिस ने जयपुर जेल में बंद तीन आरोपियों को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी मामला

महामंदिर थाने के उप निरीक्षक कैलाश पंचारिया ने बताया कि 2019 में शिव कंवर नामक परिवादी ने महामंदिर थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसने संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में राशि जमा करवाई, लेकिन उसे आज तक उसकी राशि वापस नहीं दी गई, जबकि उनकी राशि देने की अवधि भी निकल गई. बार-बार संपर्क करने भी सोसायटी की ओर से किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं दिया गया. इस पर परिवादी की ओर से मामला दर्ज करवाया गया.

यह भी पढ़ेंःजयपुरः राजस्थान हाइकोर्ट ने निलंबित आरएएस पिंकी मीणा की जमानत अर्जी खारिज

वहीं, सोसाइटी के विरुद्ध एसओजी ने भी मामले दर्ज कर रखे हैं. ऐसे में महामंदिर थाना पुलिस ने इस प्रकरण में जयपुर जेल में बंद 3 आरोपियों देवी सिंह, शैतान सिंह और नरेश सोनी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. इससे पहले महामंदिर थाना पुलिस संजीवनी सोसाइटी के मुखिया विक्रम सिंह इंद्रोई को भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details