भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले केपीपाड़ शहर में शनिवार देर रात जमातियों के संपर्क आने वाले 29 लोग पहुंचे तो हड़कंप मच गया. ये सभी दो सिटी बसों में सवार होकर पहुंचे और भोमावाड़ी के एक मदरसे में रुके. जमातियों के संपर्क आने वाले ये लोग बाहरी राज्यों के बताए जा रहे हैं.
जोधपुर के भोपालगढ़ में पुलिस की टीम और स्थानीय लोग बताया जा रहा है कि इनमें महाराष्ट्र के 13, जम्मू कश्मीर के 7, तेलंगाना के 2 और एक उत्तर प्रदेश का निवासी है. बाकी 6 भी राजस्थान के निवासी नहीं हैं. सोशल मीडिया में ये बात आग की तरह फैली तो स्थानीय लोग आक्रोशित होकर सड़कों पर आ गए और विरोध करने लगे.
पढ़ें:जयपुरः स्टूडेंट्स को घर भेजने की तैयारी, जिला प्रशासन ने शुरू किया कंट्रोल रूम
कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखकर प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू, अधिशासी अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमराराम भाटी, पूर्व पालिकाध्यक्ष बाबूलाल टांक मदरसे में पहुंचे. मदरसा संचालक और अन्य लोगों से समझाइश के बाद सभी लोगों को एंबुलेंस में बैठाकर सिंधीपुरा के मदरसे में भेजा गया. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन और रमजान के चलते इन सभी को पीपाड़ शहर में भेजा गया था.
पढ़ें:राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत
वहीं, इंसिडेंट कमांडर शैतानसिंह राजपुरोहित ने बताया कि ये सभी 29 लोग का जमातियों के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में थे. संदिग्ध होने पर सरकारी आदेशों के तहत इन सभी को अंगनवा क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया था. यहां इनकी 3 बार कोरोना जांच हुई. रिपोर्ट नेगेटिव आने जोधपुर शहर में बढ़ते दबाव के चलते इनको पीपाड़ भेजा गया था.