राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IIT जोधपुर के 28 स्टूडेंट्स सहित फैकल्टी कोरोना पॉजिटिव, अब तक कुल 152 संक्रमित - जोधपुर न्यूज

जोधपुर में 2238 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. जिसमें IIT जोधपुर के 28 छात्र और फैकल्टी संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद उन्हें आईआईटी परिसर में ही आइसोलेट किया गया है.

corona positive in IIT Jodhpur, जोधपुर न्यूज
IIT जोधपुर के 28 छात्र और फैकल्टी संक्रमित

By

Published : May 10, 2021, 10:23 AM IST

जोधपुर. शहर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. रविवार को जोधपुर में 2238 कोरोना के मामले सामने आए. जबकि 34 लोगों की मौत हो गई. नए मामलों में जोधपुर आईआईटी के 28 छात्र और फैकल्टी के लोग संक्रमित पाए गए हैं.

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि आईटी परिसर में ही संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, सभी स्वस्थ है. जोधपुर आईआईटी में अब तक 152 छात्र और आईआईटी के फैकल्टी के लोग कोरोना के चपेट में आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने आईडी को भी एक कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर रखा है, वहां लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित की गई है.

यह भी पढ़ें.COVID-19 : जानें प्रदेश के सभी जिलों का हाल, कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

रविवार को ही जोधपुर नगर निगम के अग्निशमन विभाग के आधा दर्जन कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. आईआईटी के अलावा जोधपुर के अन्य शिक्षण संस्थान में भी लगातार पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा जोधपुर जेल में भी कोरोना संक्रमण कैदियों को अपनी चपेट में ले रहा है. जोधपुर जेल में अब तक 50 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, उनमें आसाराम भी शामिल है. जिसका उपचार जोधपुर एम्स में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details