जोधपुर.शनिवार को जांच के लिए गए कुल 2468 नमूनों में से 271 रोगी संक्रमित पाए गए हैं. यह एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा 10 फीसदी से अधिक संक्रमण दर है. राहत सिर्फ इस बात की रही कि शनिवार को किसी रोगी की मौत नहीं हुई.
जोधपुर जिले में शनिवार को 271 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले नए संक्रमित रोगियों में जिले के पीपाड़ तिंवरी बाप सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के भी रोगी हैं. इसके अलावा जोधपुर शहर में शास्त्री नगर, सूरसागर प्रताप नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड एवं पाली रोड स्थित एक निजी आवास कॉलोनी के कई रोगी शामिल है.. इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के तीन स्टूडेंट, एक निजी बैंक के 11 कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए है.
ये भी पढ़ें:रविवार को सीकर शहर में रहेगा पूर्ण रूप से लॉकडाउन
जोधपुर मेंं अब तक 5827 रोगी सामने आ चुके हैं. अब तक 89 रोगियों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में 1700 एक्टिव मामले जोधपुर में हैं. वहीं, ग्राामीण क्षेत्र में भी कोरोना के मरीज लगातार आ रहेे हैं. इसके चलते जिला प्रशासन ने तिंवरी कस्बे में 26 से 30 जुलाई तक लॉकडाउन के आदेश जारी किए है. इसके साथ ही तिंवरी औक आस पास के एक किसी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. सीएमएचओ डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि कोरोना रोग की संख्या बढ़ रही है ऐसे में एम्स के बाद अब महात्मा गांधी. मथुरा दास माथुर अस्पताल में भी मरीजों की भर्ती शुरू की गई है. जबकि बिना लक्ष्मण के मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.