राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर पोलो सीजन का 24वां सत्र कल से, देश-विदेश के नामचीन खिलाड़ी लेंगे भाग - जोधपुर पोलो सीजन का 24वां सत्र बुधवार से

जोधपुर पोलो सीजन का 24वां सत्र बुधवार से आयोजित होगा. इसमें देश-विदेश के नामचीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. पोलो सीजन 14 जनवरी तक चलेगा.

24th session of Jodhpur Polo from Dec 6 to Jan 14
जोधपुर पोलो सीजन का 24वां सत्र कल से

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2023, 3:52 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 10:20 PM IST

जोधपुर पोलो सीजन के 24वें सीजन का आगाज

जोधपुर. देश-दुनिया में प्रसिद्ध जोधपुर पोलो सीजन के 24वें सीजन का आगाज बुधवार को होगा. जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में यह सीजन 14 जनवरी तक चलेगा. इसका आयोजन महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान पर हो रहा है. इस आयोजन के संरक्षक पूर्व महाराजा गजसिंह हैं. जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेरियन इंस्टीट्यूट मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पोलो सीजन 2023 में 6 टूर्नामेंट व 9 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे. इसके लिए खिलाड़ी पहुंच चुके हैं.

देश-दुनिया के नामचीन खिलाड़ी होंगे शामिल: इसमें 4 हैण्डीकेप के सैय्यद शमशेर अली, पद्मनाभसिंह, सिद्धांत शर्मा, 3 हैण्डीकेप के 61 कैवलरी से लेफटीनेन्ट कर्नल विशाल चौहान, 3 हैण्डीकेप के ध्रुवपाल गोदारा, सैय्यद बशीर अली, अंगद कलान, 1 हैण्डीकेप के सैय्यद हुर अली, मेजर मृत्युंजय सिंह, पूर्व खेलमंत्री अशोक चांदना, 0 हैण्डीकेप के विक्रमादित्य सिंह बरकाना, हिम्मत सिंह बेदला, नवीन सिंह व नेवी से ऐपी सिंह शामिल होंगे. इसके अलावा इंग्लैंड से 5 हैण्डीकेप के डेनियल ओटामेंडी, 4 हैण्डीकेप के लान्स वाटशन दक्षिण अफ्रीका से, 4 हैण्डीकेप के जोहान डुप्रेज इंग्लैंड से भी शामिल हो रहे हैं.

पढ़ें:Women Horse Polo : महिला खिलाड़ियों ने घोड़ों को दौड़ाया, सांसद दीया कुमारी परिवार संग रही मौजूद

4 प्रमुख टूर्नामेंट होंगे: पोलो सीजन में चार टूर्नामेंट होंगे. इसमें 6 से 9 दिसम्बर 2023 को उम्मेद भवन पैलेस कप 4 गोल, एचएच महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल 14 से 18 दिसम्बर 2023, राजपूताना व सेन्ट्रल इण्डिया कप 8 गोल 19 से 24 दिसम्बर 2023 व 27 से 30 दिसम्बर 2023 के मध्य महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप 8 गोल होगा. पोलो सीजन में दो क्लब टूर्नामेंट होंगे. इसमें 4 से 7 जनवरी 2024 को जोधपुर पोलो कप 2 गोल व बुधवार 10 से 14 जनवरी 2024 को मेहरानगढ़ कप 4 गोल होगा.

पढ़ें:Jaipur Polo Season 2023 : इस साल भी होगा महिला पोलो मैच, 14 गोल पोलो टूर्नामेंट रहेगा आकर्षण का केंद्र

9 प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे: इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि सीजन में 9 प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे. इसमें मगलवार 12 दिसम्बर को मेजर ठाकुर सरदारसिंहजी जसोल मेमोरियल कप, 13 दिसम्बर को महाराजा सरदार सिंह मेमोरियल कप, 16 दिसम्बर को मथुरादास माथुर मेमोरियल पोलो कप, 20 दिसम्बर को इंडियन एयर फोर्स लोंगेवाला पोलो कप, 22 दिसम्बर को आर्मी कमाण्डर्स कप, 24 दिसम्बर को हरमीस कप, 25 दिसम्बर को भंवर बाईजीलाल वारा राजे पोलो कप व आबूषेर कप, 29 दिसम्बर को हिज इाईनेस महाराजा हनंवत सिंह कप होगा. उन्होंने बताया कि ये सभी मैच दोपहर 3 बजे होंगे.

पढ़ें:Jaipur open Polo Tournament 2022: 16 गोल का जयपुर ओपन सवाई भवानी सिंह पोलो टूर्नामेंट कल से

जोधपुर के ये खिलाड़ी खेलेंगे: जोधपुर के पोलो खिलाड़ी, हर्षवर्धन सिंह भांवरी, जन्मेजय सिंह, कार्तिकेय सिंह, धनंजय सिंह, योगेश्वर सिंह, हेमन्द्र सिंह, निखिलेन्द्र सिंह, अंकुर मिश्रा, विश्वराज सिंह भाटी व पेप सिंह पोलो सीजन में खेलेंगे. इसके अलावा मेयो कॉलेज अजमेर के युवा खिलाड़ी शिवांश सिंह, शक्तावत, हर्षवर्धन सिंह सोढा, आर्यवर्धन सिंह चौहान, भूमिंजय सिंह राठौड़ भी भाग लेंगे. टूनामेंट के लिए विदेशी अम्पायर रोडनी जेफ्री गुट्रिज व निकोलस स्क्रोटिचीनी अपनी सेवाएं देंगे.

Last Updated : Dec 5, 2023, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details