जोधपुर. देश-दुनिया में प्रसिद्ध जोधपुर पोलो सीजन के 24वें सीजन का आगाज बुधवार को होगा. जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में यह सीजन 14 जनवरी तक चलेगा. इसका आयोजन महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान पर हो रहा है. इस आयोजन के संरक्षक पूर्व महाराजा गजसिंह हैं. जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेरियन इंस्टीट्यूट मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि पोलो सीजन 2023 में 6 टूर्नामेंट व 9 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे. इसके लिए खिलाड़ी पहुंच चुके हैं.
देश-दुनिया के नामचीन खिलाड़ी होंगे शामिल: इसमें 4 हैण्डीकेप के सैय्यद शमशेर अली, पद्मनाभसिंह, सिद्धांत शर्मा, 3 हैण्डीकेप के 61 कैवलरी से लेफटीनेन्ट कर्नल विशाल चौहान, 3 हैण्डीकेप के ध्रुवपाल गोदारा, सैय्यद बशीर अली, अंगद कलान, 1 हैण्डीकेप के सैय्यद हुर अली, मेजर मृत्युंजय सिंह, पूर्व खेलमंत्री अशोक चांदना, 0 हैण्डीकेप के विक्रमादित्य सिंह बरकाना, हिम्मत सिंह बेदला, नवीन सिंह व नेवी से ऐपी सिंह शामिल होंगे. इसके अलावा इंग्लैंड से 5 हैण्डीकेप के डेनियल ओटामेंडी, 4 हैण्डीकेप के लान्स वाटशन दक्षिण अफ्रीका से, 4 हैण्डीकेप के जोहान डुप्रेज इंग्लैंड से भी शामिल हो रहे हैं.
पढ़ें:Women Horse Polo : महिला खिलाड़ियों ने घोड़ों को दौड़ाया, सांसद दीया कुमारी परिवार संग रही मौजूद
4 प्रमुख टूर्नामेंट होंगे: पोलो सीजन में चार टूर्नामेंट होंगे. इसमें 6 से 9 दिसम्बर 2023 को उम्मेद भवन पैलेस कप 4 गोल, एचएच महाराजा ऑफ जोधपुर कप 8 गोल 14 से 18 दिसम्बर 2023, राजपूताना व सेन्ट्रल इण्डिया कप 8 गोल 19 से 24 दिसम्बर 2023 व 27 से 30 दिसम्बर 2023 के मध्य महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप 8 गोल होगा. पोलो सीजन में दो क्लब टूर्नामेंट होंगे. इसमें 4 से 7 जनवरी 2024 को जोधपुर पोलो कप 2 गोल व बुधवार 10 से 14 जनवरी 2024 को मेहरानगढ़ कप 4 गोल होगा.