फलौदी (जोधपुर). बाप थाना क्षेत्र में थानाधिकारी फलौदी और जिला स्पेशल टीम ने 24 क्विंटल 55.5 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर और ट्रेलर को जब्त किया है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया, जिला विशेष टीम के प्रभारी सुरेश चौधरी को इन मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ डाटाबेस तैयार कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे.
जिला स्पेशल टीम के अमानाराम सहायक उप निरीक्षक ने इन तस्करों का डाटाबेस तैयार कर सूचना एकत्रित की. सूचना के आधार पर 1 जून की रात को जिले के बाप थानाक्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त आने की सूचना पर वृत्ताधिकारी वृत्त फलौदी पारस सोनी के निकट निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना फलौदी राकेश ख्यालिया निरीक्षक पुलिस जिला स्पेशल टीम प्रभारी सुरेश चौधरी, थानाधिकारी भोजासर डा. मनोहर विश्नोई, थानाधिकारी जाम्बा मगाराम के साथ सयुक्त कार्रवाई करते हुए बीकानेर जोधपुर सीमा पर नाकाबंदी प्रारम्भ कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी शुरू की गई. इसी तलाशी के क्रम में सूचना के आधार पर एक ट्रेलर नम्बर आरजे 07 जीबी 0699 आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोककर जाब्ते ने तलाशी ली तो अवैध डोडा पोस्त से भरा पाया जाने पर इस संदिग्ध ट्रेलर नम्बर आरजे 07 जीबी 0699 की तलाशी ली गई तो कुल 24 क्विंटल 55.5 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पाया गया.
यह भी पढ़ें:दौसा: दुष्कर्म के आरोप में 1 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार