राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः 20 नए कोरोना रोगी आए सामने, कुल आंकड़ा 2201, 29 मौतें - Corona virus in jodhpur

जोधपुर में सोमवार को कोरोना के 20 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद जिले में कोरोना का कुल आंकड़ा 2201 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई.

Jodhpur corona virus latest news,  COVID-19
जोधपुर स्वास्थय भवन

By

Published : Jun 16, 2020, 4:13 AM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को जिले में 20 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कोरोना का कुल आंकड़ा 2201 पर पहुंच गया है. वहीं, सोमवार को 2 रोगियों की मौत भी हो गई है.

बता दें कि सोमवार को शहर के घंटाघर निवासी 35 वर्षीय महिला मृत अवस्था में मथुरादास माथुर अस्पताल लाई गई थी, जिसके शव का नमूना लिया गया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती 40 वर्षीय शाहजहां बेगम ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 29 हो गई है.

पढ़ें-Covid-19 Update: प्रदेश में मिले 287 नए पॉजिटिव, 9 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12,981 पर

चिकित्सा विभाग की ओर से जारी की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को 20 नए रोगी सामने आए, जिसके बाद पॉजिटिव रोगियों की संख्या भी बढ़कर 2201 हो गई है. वहीं, सोमवार को 60 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया. बता दें कि अबतक कुल 1717 रोगी ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 456 एक्टिव केस जिले में मौजूद हैं.

शहर में अबतक कोरोना से वंचित क्षेत्र सरदारपुरा में भी अब रोगी सामने आने लगे हैं. सोमवार को 1290 नमूनों की जांच की गई, इसमें सामने आए नए रोगियों में 4 रोगी सरदारपुरा के हैं और इनमें 3 सरदारपुरा की प्रमुख बी रोड के निवासी बताए जा रहे हैं. इसके अलावा शहर के बंबा मोहल्ला, घंटाघर, सरस्वती नगर, पार्श्वनाथ सिटी, कृष्णानगर और जुनी मंडी से भी नए रोगी सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details