राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: 20वें पोलो सीजन 2019 का हुआ समापन - 20th polo match in Jodhpur

जिले के रातानाड़ा स्थित पोलो ग्राउंड में मंगलवार को पोलो सीजन 2019 का समापन हुआ. इस दौरान पूर्व नरेश महाराजा गज सिंह ने पोलो मैच खेल रही दोनों टीमों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें ट्रॉफी दी.

पोलो सीजन 2019,  Polo season 2019
पोलो सीजन का समापन

By

Published : Dec 31, 2019, 10:03 PM IST

जोधपुर.जिले के रातानाड़ा स्थित पोलो ग्राउंड में मंगलवार को पोलो सीजन 2019 का समापन हुआ. इस दौरान पूर्व नरेश महाराजा गज सिंह ने पोलो मैच खेल रही दोनों टीमों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें ट्रॉफी दी.

पोलो सीजन 2019 का समापन

पोलो सीजन 2019 के अंतिम दिन हरमेश कप का फाइनल मैच खेला गया. जहां हरमीज कोल्ट्स ओर हरमिज कब्स के बीच मैच हुआ. वहीं, हरमीस कब्स ने 8 गोल करने के साथ ही मैच को जीता.

पढ़ें- जयपुर पुलिस की अपील, नए साल पर जोश में ना खोएं होश

जोधपुर पोलो सीजन 2019 की शुरुआत 25 नवंबर को हुई थी. जहां 25 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच अलग-अलग टूर्नामेंट खेले गए. जिनमें जोधपुर पोलो कप, उम्मेद भवन पैलेस कप, महाराजा ऑफ जोधपुर कप, राजपूताना सेंट्रल इंडिया कप, पोलो फैक्ट्री महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप, के दौरान लगभग 50 से अधिक मैच खेले गए.

बीसीए पोलो सीजन 2019 के दौरान जोधपुर में हुए पोलो मैच में देसी और विदेशी कई खिलाड़ियों ने शिरकत की. साथ ही इस बार पोलो सीजन में महिला पोलो मैच के भी आयोजन किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details