राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौर में 500 ग्राम अफीम के साथ 2 युवक गिरफ्तार, एक नाबालिग भी डिटेन - क्राइम न्यूज़

नागौर में सदर थाना पुलिस ने 500 ग्राम अफीम के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया गया है और आरोपियों की कार भी जब्त कर ली गई है. मामले की जांच अब महिला थाना अधिकारी अंजू कुमारी को सौंपी गई है. महिला थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

युवक गिरफ्तार, Nagaur News, अफीम बरामद
नागौर में अफीम तस्करी के मामले में 2 युवक गिरफ्तार

By

Published : Aug 13, 2020, 1:36 AM IST

नागौर. जिले में बुधवार को सदर थाना पुलिस ने अफीम की तस्करी के नेटवर्क का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने 500 ग्राम अफीम के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया गया है और आरोपियों की कार भी जब्त कर ली गई है. मामले की जांच अब महिला थाना अधिकारी अंजू कुमारी को सौंपी गई है.

पढ़ें:प्रॉपर्टी ऑफिस की आड़ में चल रहा था Casino, संचालक समेत कई गिरफ्तार

सर्किल ऑफिसर विजय कुमार ने बताया कि जिले के सदर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोधपुर-बीकानेर बाईपास पर स्थित एक होटल के आगे फोर्ड फिगो कार (आरजे 07 सीबी 0097) में जोधपुर के करवड थाना इलाके के खारी खुर्द के रहने वाले गोविंद डूडी और राकेश डूडी एक नाबालिग के साथ बैठे थे. इस दौरान सदर थाना पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार के डैशबोर्ड से अफीम को बरामद हुआ. इसके बाद सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तार कर अफीम जब्त कर ली. आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में मुकदमा (नंबर- 298/20 धारा-8/18 और 8/25) दर्ज कराया गया है.

पढ़ें:उदयपुर में 37 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने, संख्या पहुंची 1760

नागौर की पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के आदेश के बाद अब मामले की तफ्तीश महिला थाना अधिकारी अंजू कुमारी को सौंपी गई है. महिला थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. पुलिस अब दोनों आरोपियों से पुछताछ कर रही कि अफीम कहां से लेकर आए थे और किसे डिलीवर करने जा रहे थे. वहीं, पकड़ा गया एक युवक बीकॉम का छात्र बताया जा रहा है. वहीं, दूसरा आरोपी दुष्कर्म के केस में जेल जा चुका है. पुलिस आरोपियों के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details