लोहावट (जोधपुर).लोहावट थाना पुलिस की कार्रवाई के दौरान दो बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. बाइक चोर बनवारीलाल और दिनेश विश्नोई हैं. दोनों शातिर चोर बताए जा रहे हैं. दोनों ने तीन बाइक चोरी करना कुबूल किया है.
लोहावट में यूको बैंक के सामने से बीते 19 अप्रैल को बाइक चोरी के मामले में दो शातिर बाइक चोर बनवारीलाल और दिनेश विश्नोई को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से चुराई गई तीन बाइक को भी जब्त करने में सफलता प्राप्त की है. लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया, लोहावट निवासी मांगीलाल विश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाया और बताया, 19 अप्रैल शाम को वो लोहावट कस्बे के यूको बैंक स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए थे. वापस आया तो देखा उनकी बाइक कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया.