राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में पिस्तौल के बल पर लूटे 2 लाख 10 हजार रुपए - राजस्थान क्राइम न्यूज

जोधपुर में बदमाशों ने रिवॉल्वर के बल पर 2 लाख रुपए लूट लिए. भाग रहे लुटेरों में से एक बदमाश की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

2 lakh rupees looted in Jodhpur, Jodhpur news
जोधपुर में 2 लाख रुपए की लूट

By

Published : Sep 18, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 7:42 PM IST

जोधपुर.शहर नागौरी गेट क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने रिवॉल्वर के बल पर 2 लाख 10 हजार रुपए लूट लिए. राममोहल्ला में एक ऑफिस में बदमाशों ने घुसकर युवक पर पिस्तौल तान दी और रुपए लूट लिए.

नागौरीगेट थाना क्षेत्र के राम मोहल्ला दामोदर कॉलानी में रहने वाले मुरलीधर डागा के घर में तीन बदमाश घुसे और बंदूक की नोक पर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के दौरान मुरलीधर डागा का बेटा मनीष डागा घर पर था और जब उन्होंने लूटपाट की तो इस दौरान मनीष ने बदमाशों के हाथों से रिवाल्वर छीन ली. बदमाश रुपए लेकर भागने में कामयाब हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश में जुटी है.

जोधपुर में 2 लाख रुपए की लूट

यह भी पढ़ें.बहरोड़ः दुकान के कांउन्टर से युवक ने चुराए एक लाख रुपए, CCTV में वारदात कैद

एडीसीपी भागचंद ने बताया कि शहर भर में नाकाबंदी करवा दी गई है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी नाकेबंदी करवाई गई है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि चेहरे पर कपड़ा बांधे तीन बदमाश घर में घुस रहे हैं और घटना को अंजाम देकर वापस भागते नजर आ रहे हैं.

सूत्रों के हवाले जानकारी मिली है कि मुरलीधर डागा हवाला कारोबारी है. डीसीपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि लुटेरों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी गई है.

Last Updated : Sep 18, 2021, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details