जोधपुर.शहर नागौरी गेट क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने रिवॉल्वर के बल पर 2 लाख 10 हजार रुपए लूट लिए. राममोहल्ला में एक ऑफिस में बदमाशों ने घुसकर युवक पर पिस्तौल तान दी और रुपए लूट लिए.
नागौरीगेट थाना क्षेत्र के राम मोहल्ला दामोदर कॉलानी में रहने वाले मुरलीधर डागा के घर में तीन बदमाश घुसे और बंदूक की नोक पर इस लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना के दौरान मुरलीधर डागा का बेटा मनीष डागा घर पर था और जब उन्होंने लूटपाट की तो इस दौरान मनीष ने बदमाशों के हाथों से रिवाल्वर छीन ली. बदमाश रुपए लेकर भागने में कामयाब हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश में जुटी है.