जोधपुर.जोधपुर में कोरोना कहर ढहाने लगा है, नए पॉजिटिव मामलों के साथ-साथ अब यह लोगों का जीवन भी ले रहा है. शनिवार शाम से रविवार तड़के तक 2 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो गई है. रविवार सुबह मेडिकल कॉलेज में 9 नए कोरोना पॉजिटिव रोगियों की सूची भी जारी की है.
जोधपुरः 24 घंटे में कोरोना से 2 की मौत, 43 नए मामले आए सामने - 9 नए कोरोना पॉजिटिव
जोधपुर में पॉजिटिव आए 43 रोगियों में ही 2 की मौत हो गई. इनमें शहर के मोहनपुरा निवासी 65 वर्षीय वृद्ध दिनेश परिहार ने एम्स में दम तोड़ा. जबकि पॉजिटिव आने के बाद प्रतापनगर निवासी रमजाना बानो ने भी रविवार तड़के दम तोड़ दिया. कोरोना संकट में जोधपुर में यह पहला मौका है जब एक दिन में ही 2 रोगियों की मौत हुई है.
![जोधपुरः 24 घंटे में कोरोना से 2 की मौत, 43 नए मामले आए सामने etvbharat news, coronavirus in rajasthan, जोधपुर में कोरोना से मौत, जोधपुर में 43 कोरोना पॉजिटिव, कोरोना वायरस खबर, जोधपुर में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस अपडेट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6945342-thumbnail-3x2-jodh.jpg)
पढ़ेंःमुख्यमंत्री गहलोत ने अक्षय तृतीया पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- घर में मनाएं त्योहार
बता दें कि यह सभी रोगी भी भीतरी शहर के रहने वाले हैं. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या 350 हो गई है. साथ ही 65 वर्षीय वृद्ध की मौत शनिवार शाम को जोधपुर एम्स में हुई थी. जबकि 1 महिला की मौत महात्मा गांधी अस्पताल में रविवार तड़के हुई है. इन दोनों रोगियों की शनिवार को ही पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. जोधपुर में अब तक कोरोना से 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बीते 24 घंटे कोरोना के जोधपुर में सर्वाधिक कष्टदायक रहे है.