जोधपुर.एम्स में दो दिवसीय कार्डियोलॉजी अपडेट सेमिनार शनिवार से शुरू हुआ. प्रथम दिन कार्यशाला में आठ सत्रों का आयोजन हुआ जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में हार्ट से संबंधित बीमारियों को लेकर चिकित्सा सुविधाएं किस प्रकार से बढ़ाई जाए. ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, हार्ट फैलियर के मरीजों को किस प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं दी जाए सहित इलाज की नवीन तकनीक पर मंथन हुआ. कार्यशाला में एम्स नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉ संदीप एवं त्रिवेंद्रम के डॉ. हरीकृष्णनन सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सको ने अपने अनुभव डेलीगेट्स को शेयर किए.
डॉ. हरीकृष्णनन ने बताया कि इन दिनों युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है इसके चलते हार्ट फैलियर एवं हाल्ट से संबंधित बीमारियां बढ़ रही है जिस को नियंत्रित करना जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार किया जाना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए स्कूली स्तर से ही प्रयास करने एवं स्टूडेंट को जागरूक करने की बात भी कही.