जोधपुर.जिले के डांगियावास थाना अंतर्गत मंगलवार शाम को एक ट्रक ने दो बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जिनके शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. मृतकों की पहचान पीपाड़ निवासी यूसुफ और इलियास के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार डांगियावास जोधपुर मार्ग बाईपास पर पीपाड़ निवासी युसूफ गोरी व इलियास गोरी अपनी बाइक पर जा रहे थे. इस दौरान सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रक को क्रॉस करने के चक्कर में वो ट्रक की चपेट में आ गए, इससे उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई और दोनों सड़क पर गिर गए.