जोधपुर.शहर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में 2 जनवरी की रात को हुई एक दंपती के साथ लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नशे के लिए लूट को अंजाम दिया था.
आरोपियों ने 2 जनवरी की रात करीब पौने नौ बजे सरदारपुरा बी रोड पर स्कूटर पर सवार दंपती को अपना निशाना बनाया था. आरोपी महिला के हाथ से बैग छीन कर भाग गए थे. इस बैग में 150 ग्राम सोने के जेवरात थे. पुलिस ने घटना के सीसीटीवी निकाल तलाश शुरू की. जिसमें पता चला कि आरोपी स्थानीय हैं. लेकिन पुलिस उन तक नहीं पहुंच सकी. इसके बाद अनुसंधान में सामने आया कि मोटरसाइकिल पर सवार आरोपी 22 वर्षीय परमेश्वर नाथ पुत्र सीतानाथ और सुमेर सिंह उर्फ सोनू पुत्र गंगाराम लोहार ने घटना को अंजाम दिया था. दोनों घटना को अंजाम देने के बाद ट्रेन से जोधपुर से बाहर चले गए.