राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: स्प्रिट से अवैध शराब बनाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार - अवैध शराब के मशीने, स्प्रिट

जिले में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ने के मामले में लोहावट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. बताया जा रहा है कि ये दोनों आरोपी क्षेत्र में अवैध शराब की मशीने, स्प्रिट सहित अन्य सामान की आपूर्ति करते हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस अब इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इस पुरे अवैध शराब के गिरोह का भंडाफोड़ करने में जुट गई है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जोधपुर समाचार, Jodhpur news
स्प्रिट से अवैध शराब बनाने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 3, 2021, 2:26 PM IST

लोहावट (जोधपुर).जिले केलोहावट थाना पुलिस ने दो दिन पूर्व अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. थानाधिकारी इमरान खान ने बताया की एएसपी दीपक कुमार शर्मा के सुपरविजन और सीओ पारस सोनी के निर्देशन में दो दिन पूर्व भजननगर में संचालित अवैध शराब की फैक्ट्री, सैंकड़ो लीटर स्प्रिट और भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के सामान के साथ तस्कर बनवारी लाल को गिरफ्तार किया था.

वहीं बनवारी लाल से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्प्रिट सहित अन्य सामान सप्लाई करने के मुख्य आरोपी जालोड़ा निवासी सुभाष विशनोई और लाडनू निवासी हीराराम जाट को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

यह भी पढ़ें:रुद्राक्ष हत्याकांड के आरोपी अंकुर पाडिया को HC से राहत, फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदला

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी क्षेत्र में अवैध शराब के मशीने, स्प्रिट सहित अन्य सामान की आपूर्ति करते है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अब इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर इस पुरे अवैध शराब के गिरोह के भंडाफोड़ में जुट गई है. वहीं जिला पुलिस अधिक्षक की ओर से इस पूरी कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम थानाधिकारी इमरान खान, हेड कांस्टेबल समुद्रसिंह, कांस्टेबल प्रदीप विशनोई, केलाश्चन्द्र, सुरेश, गणेश और श्रवण की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details