राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 18 सब इंस्पेक्टरों का हुआ तबादला - jodhpur police news

प्रदेश में एक बार फिर फेरबदल देखने को मिला है. पुलिस आयुक्तालय ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत 18 सब इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है.

jodhpur news, जोधपुर पुलिस न्यूज

By

Published : Aug 17, 2019, 7:09 AM IST

जोधपुर.जिले के आयुक्तालय में 18 सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए गए हैं. शुक्रवार को पुलिस कमीश्नर प्रफुल्ल कुमार ने इसका आदेश जारी किया. साथ ही सभी सब इंस्पेक्टरों को जल्द ही जॅाइन करने की बात कही है.

पढ़ें: जयपुरः दो पक्षों में विवाद के बाद नियंत्रण में हालात, इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद

दरअसल पुलिस थानों में सब इंस्पेक्टरों की कमी के चलते यह फैसला लिया गया है. जिसके तहत 18 सब इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइनों से पुलिस थानों में ट्रांसफर कर दिया गया है. तबादले में शामिल 18 सब इंस्पेक्टरों की सूची जारी की जा चुकी है, जिसमें निम्न नाम शामिल है-

नाम कहां से कहां को
सुमन बुंदेला पुलिस थाना रातानाडा पुलिस लाईन
प्रकाश कुमार जीनगर पुलिस लाईन पुलिस थाना महामंदिर
परमेश्वरी पुलिस लाईन पुलिस थाना, चौ. हा. बोर्ड
दिनेश पुलिस थाना महामंदिर साइबर सेल आयुक्तालय
भंवरसिंह पुलिस चौकी तिवरी पुलिस थाना महामंदिर
हरजीराम कार्यालय ए.सी.पी. केन्द्रीय पुलिस थाना मण्डोर
राजेंद्रसिंह पुलिस लाईन पुलिस थाना रातानाडा
बाबुलाल पुलिस लाईन पुलिस थाना प्रतापनगर
खेताराम पुलिस लाईन पुलिस थाना महामंदिर
मोहनी जिला विशेष शाखा (आयुक्तालय) पुलिस थाना महामंदिर
संतोष कुमार जिला विशेष शाखा (पश्चिम) पुलिस थाना बोरानाडा
छत्तुसिंह पुलिस लाईन पुलिस थाना उदयमंदिर
मनोज कुमार पुलिस लाईन पुलिस थाना राजीव गांधी नगर
मुकनदान पुलिस लाईन जिला विशेष शाखा ( पश्चिम)
भंवरलाल पुलिस लाईन पुलिस थाना शास्त्रीनगर
प्रहलादसिंह पुलिस थाना देवनगर पुलिस थाना प्रतापनगर
ठाकरराम पुलिस थाना महामंदिर पुलिस थाना लूणी
विजयसिंह पुलिस तस्करी यूनिट, पश्चिम पुलिस थाना शास्त्रीनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details