जोधपुर.सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के 178 नए रोगियों की सूची जारी की है. यह बीते 4 महीने में 1 दिन में संक्रमित होने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. इसके अलावा सोमवार को ही जोधपुर में तीन लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई. चिंता की बात यह है कि इनमें दो ग्रामीण क्षेत्र के हैं जबकि एक शहरी क्षेत्र का रोगी था.
स्वास्थ विभाग कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए लगातार टेस्टिंग पर जोर दे रहा है. अब तक प्रतिदिन जांच के लिए जाने वाले नमूनों में अधिकतम 3 फीसदी संक्रमित पाए जा रहे थे, लेकिन सोमवार को यह 6.25 फीसदी तक पहुंच गए. सोमवार को 2845 नमूनों की जांच की गई थी जिसमे से संक्रमित पाए गए लोगों में डॉक्टर एसएन मेडिकल कॉलेज के 9 डॉक्टर व 9 नर्सिंग कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
ये भी पढ़ें:श्रीगंगानगर: गैर सरकारी विद्यालयों की फीस वसूली को लेकर विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
इसके अलावा कई सरकारी कर्मचारी भी शामिल है. जिले के तिंवरी, पीपाड़, बिलाड़ा, बावड़ी व आगोलाई सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्र के भी रोगी सामने आए हैं. सोमवार को जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें शहर के सरदारपुरा क्षेत्र निवासी 74 वर्षीय धनराज जिले के बालेसर निवासी 55 वर्षीय माणक राम एवं जिले के इंद्रोका निवासी 70 वर्षीय राम सिंह शामिल है.
ये भी पढ़ें:बाड़मेर : विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दिलाने की मांग को लेकर ABVP का प्रदर्शन
जोधपुर में अब तक कुल 84 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 4831 लोग अब तक पॉजिटिव आ चुके हैं. वर्तमान में जोधपुर में कुल 1266 एक्टिव मामले हैं. अब तक कुल 3482 लोग ठीक हो चुके हैं. सोमवार को भी 95 रोगियों को स्वस्थ घोषित किया गया है. इधर जोधपुर एम्स में कोरोना रोगियों के लिए आरक्षित वार्ड पूरी तरह से भर गए हैं. इसके चलते एम्स में नए रोगियों को भर्ती करवाने में काफी कठिनाई हो रही है. वहीं, महात्मा गांधी अस्पताल में बोरानाडा में स्थित कोविड-19 रोगियों को रखा जा रहा है.