राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एक करोड़ का जुआ खेलते 17 लोग गिरफ्तार, 6 लग्जरी कार जब्त - 17 जुआरी गिरफ्तार

जोधपुर जिले के बिलाड़ा कस्बे में जोधपुर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए सट्टेबाजी रैकेट का बड़ा फर्दाफाश किया है। गुरुवार देर रात हुई कार्रवाई में जुआरियों से 6 लक्जरी कारें, 2.50 लाख नगद, मोबाइल फोन, लेपटोप, हिसाब-किताब की 7 डायरियां भी जब्त की गई है

17 people arrested for gambling, gambling in jodhpur
एक करोड़ का जुआ खेलते 17 लोग गिरफ्तार

By

Published : Jun 6, 2020, 1:56 AM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). जोधपुर ग्रामीण पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलाड़ा-सोजत मार्ग पर चल रहे सट्टे बाजार का भंडाफोड़ करते हुए 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहट ने बताया कि बिलाड़ा थाना क्षेत्र के कस्बे से बरना की तरफ जाने वाली रोड पर दीवानजी की प्याऊ के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग में जुआ खेलने की मुखबिर से सूचना मिलने पर कार्रवाई में 17 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के अनुसार चैनाराम पुत्र छेलाराम निवासी दिवानजी की प्याऊ, बिलाड़ा की ओर से बरना जाने वाली रोड पर अपनी निर्माणाधीन बिल्डिंग में ताश, पासा और टोकन के जरिए जुआ खिलाने का गोरखधंधा करता था. जहां कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चैनाराम सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी चैनाराम के खिलाफ विभिन्न थानों में 13 प्रकरण दर्ज हैं.

पढ़ें-कौन होगा ब्यूरोक्रेसी का मुखिया ? रेस में आए पांच IAS

पुलिस आरोपी को कई दिनों से पकड़ने का प्रयास कर रही थी. लेकिन जब भी पुलिस रेड करती तो पुलिस के आने की खबर पाकर आरोपी फरार हो जाता. इस बार उसे गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बताया कि चैनाराम टोकन के रुप में वर्चुअल मुद्रा से जुआ खिलाता है. जुआ खेलने से पहले एडवांस रुपये देने पर लाल, पीले और हरे रंग के टोकन दिए जाते हैं. जिनका अलग-अलग मूल्य होता है.

6 लग्जरी कार जब्त

पुलिस कार्रवाई के दौरान मौके से 6 लग्जरी कार, जुआरियों के कब्जे से 2 लाख 56 हजार 840 रुपये कैश, मोबाइल फोन, लैपटॉप और जुआ के हिसाब की 7 डायरियां भी बरामद हुई हैं. जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई में जिला विशेष टीम के गिरिधारी लाल परमार, श्रवणकुमार भंवरिया, झुमरराम विश्नोई, देवाराम विश्नोई, चिमनाराम, मदन मीणा और कमांडो मोहनराम के साथ ही बिलाड़ा थाना के रामकुमार, नंदकिशाोर, लोकेश कुमार, राकेश कुमार, भरत कुमार, महावीर प्रसाद, नवरत्न, भगवान सहाय, शैतानराम मौजूद रहे. जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा.

पढ़ें-श्रीगंगानगरः घर मिलने गई प्रेमिका की हत्या, प्रेमी ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

ये लोग हुए गिरफ्तार

पुलिस दबिश के दौरान चैनाराम (35), दिनेश (40), गोपाल (48), भानू शर्मा (33), गोपाल (47), अशोक (32), मेहबूब, कैलाश सिंह (35), भरत सेन (29), तरुण गुर्जर (29), जिनेंद्र (38), विजय कृपलानी (31), अब्दुल सतार (52), राजू (45), रामेश्ववर (34), हेमंत (29), उतमचंद (42) को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details