लूणी (जोधपुर).लूणी क्षेत्र में कोरोना के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में प्रवासियों ने भी प्रशासन और ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी गई. मंगलवार को 17 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें भी 17 तो सिर्फ लूणी ब्लॉक के 8 गांवों में पाए गए हैं.
वहीं झंवर में 4, धवा में 3, पाल-बुझावड़-डोली और सर में 2-2 और परिहारों की ढाणी व लूणावास खारा में एक-एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं. बुधवार को एडीसीपी निर्मला बिश्नोई ने झंवर थाना अधिकारी परमेश्वरी विश्नोई और बोरानाडा थाना अधिकारी सुनील चारण के नेतृत्व में क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया. साथ ही एडीसीपी निर्मला विश्नोई ने बताया कि जिस गांवों में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले आने के बाद गांव-गांव जाकर लोगों को घर में रहने की समझाइश की गई. साथ ही पुलिस मित्र और सरपंच से भी अपील की गई कि पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में नहीं आए और कोरोना महामारी से बचाव का उपाय है. साथ ही गांव-गांव जाकर लोगों को घर में रहने की अपील की गई.