जोधपुर.लंबे समय से नागरिकता का इंतजार कर रहे कुछ पाक विस्थापितों को भारत का नागरिक होने के प्रमाण (140 Pak Refugees gets Indian Citizenship) पत्र दिए गए. जोधपुर जिला प्रशासन ने प्रदेश के गृह विभाग के निर्देश पर तैयार सूची के आधार पर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने 140 लोगों को बुधवार को प्रमाण पत्र वितरित किए. इनमें कई लोग ऐसे थे जिन्हें करीब दो दशक के इंतजार के बाद नागरिकता मिली है.
2007 में पाकिस्तान के रहमियार खान से आए संजय का कहना है कि आज नागरिकता मिलने से हम मुख्यधारा में आ गए हैं. अभी मैं बीए कर रहा हूं अब मेरे जाति प्रमाणपत्र मूल निवास बन जाएंगे तो योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा. इसी तरह से खुद 4 साल की उम्र में पाकिस्तान से आए युवक ने बताया कि 22 साल के इंतजार के बाद उसे नागरिकता मिली है. पाक विस्थापितों के लिए अरसे से काम करने वाले समाजसेवी हिंदू सिंह सोढ़ा का कहना है कि यह नागरिकता आवेदन के आधार पर मिली है लेकिन अब जरूरत है कि कैंप लगाकर लोगों को नागरिकता दी जाए. अगर इसमें किसी तरह की परेशानी है तो उसे स्थापित किया जाए.