भोपालगढ़ (जोधपुर).गांव की सरकार चुनने के लिए तीसरे चरण के चुनाव 29 जनवरी को होंगे. ऐसे में तीसरे चरण के नामांकन प्रक्रिया के तहत जोधपुर जिले के पंचायत समिति बिलाड़ा में पंच सरपंचों के लिए नामांकन 20 जनवरी को दाखिल हुए थे.
तीसरे चरण के चनाव के लिए हुआ नामांकन बिलाड़ा पंचायत समिति की 30 ग्राम पंचायतों में सरपंचों के लिए 242 प्रत्याशियों ने फॉर्म भरे. वहीं 286 वार्डों में 578 वार्ड पंच के लिए नामांकन भरे गए. इसके बाद 21 जनवरी को नाम वापस लेने के लिए अपने ग्राम पंचायतों में उम्मीदवारों को मान मनुहार करते हुए रिटर्निंग अधिकारी के पास 97 उम्मीदवार वापस पहुंचकर अपने पर्चे वापस लिए गए. उप जिला कलेक्टर बिलाड़ा रविंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच और वापस लेने के बाद अब 137 सरपंच पद के उम्मीदवार मैदान में बचे हैं.
पढ़ेंः जोधपुरः डोर टू डोर 5 साल तक के बच्चों को दी गई "दो बूंद जिन्दगी की"
मंगलवार को नाम निर्देशन पत्रों की जांच में 7 नामांकन खारिज किए गए. इनमें हरियाड़ा, हरियाढाणा, कापरड़ा में एक-एक वहीं उदलियावास और ओलवी में दो-दो नामांकन खारिज हुए. इस तहर से करीब 97 दावेदारों ने नाम वापस लिए. नाम वापस लेने के बाद सबसे ज्यादा 10 दावेदार उदलियावास में है. बिजवाड़िया में 9 दावेदार है जबकि हुनगांव, जसवंतपुरा, सिंधीनगर में 2-2 दावेदार के बीच सीधी टक्कर होगी.
पढ़ेंः जोधपुर पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 1 आरोपी सहित 3 युवक हिरासत में
पंचायत नामांकन
खरिया मीठापुर 6, उदलियावास 10, कालाउना 5, झाक 3, संबाड़िया 4, रनसिगांव 7, हरियाढाणा 8, पटेलनगर 4, खेजड़ला 8, पिचियाक 6, भावी 3, घणामगरा 3, लाम्बा 3, बाला 4, बिजवाड़िया 9, बरना 5, जेतिवास 7, मालकोसनी 5, पडासला कला 3, हरियाड़ा 6, रामासनी 3, चांदेलाव 1, रावर 4,ओलवी 3, कापरड़ा 5, बिनावास 4, बिजासनी 3, जसवंतपुरा 2, सिंधी नगर 2, हुनगांव कला 2