राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: कांग्रेस देहात कार्यालय में मनाया गया 135वां स्थापना दिवस - जोधपुर की खबर

शनिवार को कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवस मना रही है. जोधपुर जिला कांग्रेस ने देहात कार्यलय पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. इस दौरान विधायक हीरालाल मेघवाल ने कहा कि संविधान पर लगातार आक्रमण हो रहा है.

135th Foundation Day, कांग्रेस देहांत कार्यालय
कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवस

By

Published : Dec 28, 2019, 7:04 PM IST

जोधपुर. जिला देहात कार्यालय रामनगर में शनिवार को कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवस बिलाड़ा विधायक और जिला अध्यक्ष हीरालाल मेघवाल की अध्यक्षता में झंडारोहण किया गया. हीरालाल मेघवाल ने बताया कि शनिवार को स्थापना पर संविधान बचाओ, भारत बचाओ, झंडा पदयात्रा निकाली गई.

कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवस

उन्होंने कहा कि संविधान पर लगातार आक्रमण हो रहा है. जिससे दूसरे देशों के शरणार्थियों को धर्म के आधार पर नागरिकता देने का अधिनियम पास किया जा चुका है. ऐसे में महंगाई से देश का बुरा हाल है. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही प्रदेश की ऐसी पार्टी है जो 36 कौम को साथ लेकर चलती हैं. साथ ही सभी किसान, महिला वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक सभी वर्गों को पार्टी महत्व देती है. सभी का सम्मान करती है.

केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ विरोध हो रहा है. जिससे नागरिकता संशोधन पारित करने पर भारतीय जनता पार्टी के राज में सभी को कुचला जा रहा है. केवल घर की राजनीति की जा रही हैं. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आपस में मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर की. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए.

पढ़ेंः बीकानेर के सीमावर्ती इलाके में मिला 'पाकिस्तान आर्मी' लिखा गुब्बारा

स्थापना दिवस पर पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व उप जिला प्रमुख हीरालाल मुंडेल, महिला प्रदेश महासचिव विजय लक्ष्मी पटेल, पूर्व सरपंच भलाराम चारण, हेमलता चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि मिश्रीलाल छाबरा, अर्जुन सिंह धायल, महेंद्र सारण सहित कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details