राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 13 गुर्गों की कोर्ट में पेशी

जोधपुर शहर में रंगदारी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने और व्यापारी वासुदेव इसरानी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पंजाब हरियाणा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 13 गुर्गों को आज कड़ी सुरक्षा के बीच एडीजे संख्या 5 जोधपुर महानगर के समक्ष पेश किया गया. इसी दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे.

By

Published : Jun 10, 2019, 1:48 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 3:45 PM IST

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 13 गुर्गों की कोर्ट के पेशी

जोधपुर.कोर्ट में पेशी के दौरान कोर्ट संख्या 5 ने लॉरेंस के भाई अनमोल सहित हिमांशु, हरेंद्र ,काली राजपूत ,भैरू सिंह सहित 13 आरोपियों के खिलाफ हत्या षड्यंत्र सहित अन्य धाराओं में चार्ज फ्रेम किए.

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 13 गुर्गों की कोर्ट के पेशी

मामले की अगली सुनवाई 25 जून को होगी. जहां अगली पेशी पर सुनवाई के दौरान पंजाब हरियाणा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथ ही आरोपी जगदीप उर्फ जग्गा पर चार्ज फ्रेम किए जाएंगे. अगली सुनवाई के बाद ही इस मामले में गवाही शुरू हो सकेगी. गौरतलब है कि पंजाब हरियाणा के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी गैंग के साथ मिलकर जोधपुर शहर में रंगदारी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने के साथ ही खुले बाजार में व्यापारी की गोली मार कर हत्या की थी.

Last Updated : Jun 10, 2019, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details