राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर हादसे में विश्नोई परिवार के 7 लोगों की मौत...मायरा भरने जा रहा था परिवार - rajasthan

जोधपुर के बालेसर थाना क्षेत्र के आगोलाई में रविवार रात को हुई भीषण सडक दुर्घटना में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. 11 मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है. वहीं एक की शिनाख्त अभी बाकी है.

हादसे में 12 लोगों की मौत

By

Published : May 28, 2019, 12:11 PM IST

जोधपुर. जिले में रविवार रात को दो स्कॉर्पियों में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें दोनों गाड़ियां चकनाचूर हुई. इसमें बैठे दो यात्रियों के सिर धड़ से अलग हो गए. घायलों का अभी मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार जारी है.

प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार रात करीब पौने ग्यारह बजे सोमेसर का सोनी परिवार स्कॉर्पियो लेकर जोधपुर में मांगलिक कार्यक्रम में भाग लेकर वापस देचू की तरफ जा रहा था. वहीं सामने से भोजाकोर गांव के विश्नोई समाज के लोग जोलियाली गांव में मायरा भरने जा रहे थे.

आगोलाई और तुलेसर गांव के बीच दोनों स्कॉर्पियो तेज स्पीड में आपस में टकरा गई. जोरदार धमाका सुनकर आसपास ढाणियों के लोग दौड़कर आये. इस घटना में विश्नोई परिवार के निशा पुत्री भगवानाराम, सुआदेवी, प्रेमी पत्नी राजूराम, सीमा पुत्री राजूराम, धाई पत्नी पाबूराम, भलमति पत्नी जेताराम, सन्नी और बाबूराम की मौत हो गई.

हादसे में 12 लोगों की मौत

वहीं सोमेसर के सोनी परिवार के गौतम पुत्र देवराज सोनी, नारायण सिंह पुत्र खींवसिंह, ड्राइवर नजमल इस्माइल की मौत हो गई. मृतकों में 4 ने मौके पर दम तोड़ दिया था. जबकि घायल अवस्था में जोधपुर पहुंचने के दौरान पांच की मौत हो गई. उपचार के दौरान तीन ने दम तोड़ दिया. अभी भी 6 का उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details