राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू में एक साथ 12 कोरोना केस आए सामने, आंकड़ा 175 - jhunjhunu news in hindi

झुंझुनू में मंगलवार को एक साथ 12 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 175 हो गई.

jhunjhunu corona news, jhunjhunu news
jhunjhunu corona news, jhunjhunu news

By

Published : Jun 9, 2020, 6:11 PM IST

झुंझुनू. जिले में मंगलवार को 12 पॉजिटिव एक साथ आए. इससे पहले एक साथ 7 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई थी. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या झुंझुनू में 175 हो गई है. वहीं सुकून की बात है कि जिले में लगातार मरीज नेगेटिव भी हो रहे हैं. कुल 150 मरीज हॉस्पिटल से ठीक होने के बाद घर जा चुके हैं.

वहीं मंगलवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से आधे तो चिड़ावा और पिलानी क्षेत्र के हैं. जानकारी के अनुसार चिड़ावा कॉलेज के पीछे 27 साल की महिला, चिड़ावा के 59 और 28 वर्षीय व्यक्ति, चिड़ावा के वार्ड नंबर 6 निवासी 23 वर्षीय युवक, पिलानी के वार्ड नंबर 10 निवासी 56 वर्षीय महिला और 30 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी प्रकार से झुंझुनू जिला मुख्यालय के समीप आबूसर का बास निवासी 26 वर्षीय युवक, डाडा फतेहपुर निवासी 27 वर्षीय युवक, नवलगढ़ के वार्ड नंबर 6 का निवासी 59 और 26 वर्षीय युवक, मंडावरा का 37 वर्षीय व्यक्ति और कलगांव बुहाना का 23 वर्षीय युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला.

पढ़ें:मुंह से दूध का पैकेट फाड़कर टंकी में डालने का Video Viral, युवक गिरफ्तार

अब जिले में केवल 25 एक्टिव केस

जिले में मंगलवार को भले ही कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिलने वालों का विस्फोट हुआ है. लेकिन देखा जाए, तो अभी जिले में केवल 25 एक्टिव केस ही मौजूद हैं. झुंझुनू के भगवान दास खेतान अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है और इसी हॉस्पिटल में चल रही लैब में कोरोना सैंपल्स की जांच भी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details