ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां उपखंड के बास गांव में रात को एक अज्ञात जंगली जानवर ने पशु बाड़े में हमला कर 110 भेड़ों को मौत के घाट उतारा दिया. सभी भेड़ घर के पीछे एक ही पशु बाड़े में थी.
बता दें, कि सोमवार रात में अज्ञात जंगली जानवर हेमाराम के बाड़े तक पहुंच गया और बाड़े में हमला बोलकर उसने भेड़ों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया. इस तरह एक-एक कर 110 भेड़ों को मार डाला. घटना का पता मंगलवार सुबह लगा, जब पशुपालक ने घर से बाहर खेत में बिखरे भेड़ों के शव को देखा तो वह अचेत हो गया. लोगों ने उसे संभाला और उसका उपचार करवाया. समाजसेवी पूनम बाना ने बताया, कि पशुपालक हेमाराम गोरछिया बीपीएल कार्ड धाररक हैं. अपने परिवार का गुजर बसर करने के लिए उसने 150 भेड़े पाल रखी थी. हमेशा की तरह वह अपने भेड़ों को चारा खिलाकर उन्हें बाड़े में बंद कर दिया, लेकिन जंगली जानवर ने पशुपालक कि रोजी रोटी को छीन लिया.
पढ़ेंःओसियां में विशाल भजन संध्या का आयोजन, कलाकारों की शानदार प्रस्तुति पर झूमे श्रद्धालु