जोधपुर. जिले के देचू थाना क्षेत्र के लोड़ता गांव में रविवार को एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत होने से सनसनी फैल गई. घटना के बाद पुलिस ने सभी शवों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां उनका कोविड टेस्ट करने के बाद सोमवार सुबह मेडिकल बोर्ड से सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया. पोस्टमार्टम होने के बाद जोधपुर के सुतला स्थित श्मशान घाट में सभी का अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी सभी शवों को माला पहनाई.
एक ही परिवार के 11 लोगों के अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट के बाहर माहौल गमगीन हो गया. जहां लगातार लाइन में 11 शव पड़े देखकर मौके पर खड़े परिजन सहित आसपास रहने वाले लोगों की आंखें भी नम हो गई. श्मशान घाट में अलग-अलग तीन जगहों पर सभी का अंतिम संस्कार किया गया.