जोधपुर.जिले की केंद्रीय कारागार में एक बार फिर बड़ी मात्रा में जेल कर्मियों की मिलीभगत से मोबाइल मिलने का मामला उजागर हुआ है. खास बात ये है कि ये मोबाइल जेल में बंद कैदियों को देने के लिए लाए गए और उनको सुरक्षित स्थान पर छुपा कर रखा गया था. लेकिन तलाशी के दौरान मोबाइल मिले. पंखों के कार्टून में छिपाकर ये मोबाइल जेल के अंदर लाए गए थे. जिनके साथ में भारी मात्रा में बीड़ी के बंडल और तंबाकू के पाउच भी बरामद हुआ है. इस मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जेल उप अधीक्षक की अनुशंसा पर जेलर और स्टोर प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
जोधपुर सेंट्रल जेल में फिर मिला मोबाइल, जेलर के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा - mobile gutkha tobacco found jodhpur central jail
जोधपुर के केंद्रीय जेल में मोबाइल और गुटखा मिलने से हडकंप मच गया है. आनन फानन में जेल प्रशासन ने जेलर और स्टोर कीपर के खिलाफ
रातानाडा थाना अधिकारी सत्य प्रकाश के अनुसार बुधवार को जेल प्रशासन ने जेल की तलाशी ली. इस दौरान लंगर की छत पर एक पानी की टंकी के पास चार बड़े कार्टून मिले. मुख्य प्रहरी सुर ज्ञान सिंह ने इसकी जानकारी दी जिसके पास जेल अधीक्षक की मौजूदगी में पंखे के 4 कार्टून और कपड़े की थैली को हाल ही में लाकर रखा गया था. उसके बाद रातानाडा थाना पुलिस को सूचित किया गया. थाना से सहायक उपनिरीक्षक छैल सिंह और कांस्टेबल रूपेश कुमार कारागार पहुंचे. उनकी मौजूदगी मेंकर कार्टून खोले गए जिसमें 11 कीपैड मोबाइल बरामद हुए उसके अलावा 2371 बीड़ी के बंडल, 650 तंबाकू के पाउच और 40 हीटर की स्प्रिंग बरामद की गई. बता दें कि इस पूरी घटनाक्रम की वीडियो भी बनाई गई है.
छह अप्रैल को आए थे पंखे. पुलिस ने बताया कि बीते 6 अप्रैल को सेंट्रल जेल में पंखे मंगाए गए थे. जिसके छह बॉक्स जेल के अंदर आए. पंखों के छह बॉक्स को जेल के अंदर ही बने स्टोर में रखा गया. लेकिन उनके साथ अतरिक्त चार बॉक्स और एक थैली भी लाए गए. जिनको छत पर छुपाकर रखा गया. अतरिक्त सामान जेल में लाने में अहम भूमिका स्टोर प्रभारी और जेलर की सामने आई. जिस पर जेल उपाधीक्षक सौरभ स्वामी ने जेलर सूरज सोनी और स्टोर प्रभारी सहदेव के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
TAGGED:
जोधपुर की तजा खबरें