जोधपुर. जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सोमवार को एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंची है. जिले में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार रात को 105 नए कोरोना मरीजों की सूची जारी की है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से 4 लोगों की मौत होना भी बताया है. इसके बाद जिले में मौतों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है और संक्रमितों की संख्या 3923 हो गई है.
सोमवार को पहली बार जोधपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. इसके चलते शहर के मथुरादास माथुर और महात्मा गांधी अस्पताल में एक बार फिर करोना मरीजों की संख्या बढ़ चुकी है. इसके अलावा जोधपुर एम्स और कोविड सेंटर बोरानाडा में भी बड़ी संख्या में मरीज भर्ती किए गए हैं.
पढ़ें:बीकानेर में सोमवार को सामने आए 53 कोरोना मरीज, 946 पर पहुंचा आंकड़ा
सोमवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई. इनमें 2 महिला और 2 पुरुष हैं. जोधपुर एम्स में हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर-21 निवासी 58 वर्षीय महिला की मौत हो गई. वो निमोनिया से भी पीड़ित थीं. इसके अलावा महात्मा गांधी अस्पताल में मटकी चौराहा पावटा निवासी 60 वर्षीय बुजर्ग, व्यापारियों का मोहल्ला निवासी 39 वर्षीय युवक और शिकारगढ़ निवासी 42 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. इस तरह कोरोना से मरने वालों में एक महिला और एक पुरूष की उम्र 40 साल के आस-पास है.