राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत

जोधपुर जिले के भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के हिंगोली गांव के शेखनियावास में आपसी जमीनी विवाद एक व्यक्ति की मौत का कारण बन गया है. इस घटना में अभी तक कुल 4 महिला और 7 पुरुष घायल हुए थे. इनमें से 3 गंभीर घायलों को भोपालगढ़ अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करके जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

jodhpur news, भोपालगढ़ उपखंड न्यूज, Bhopalgarh Subdivision News
2 पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : Aug 3, 2020, 9:33 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).जिले के भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के हिंगोली गांव के शेखनियावास में आपसी जमीनी विवाद एक व्यक्ति की मौत का कारण बन गया है. ऐसे में भोपालगढ़ पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

भोपालगढ़ थाना प्रभारी राजेन्द्र खदाव के अनुसार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोपालगढ़ के हिंगोली गांव में सोमवार को आपसी जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी. इस दौरान मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई. मारपीट के दौरान घायल एक पक्ष के गुदड़राम माली की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. इस घटना में अभी तक कुल 4 महिला और 7 पुरुष घायल हुए थे. इनमें से 3 गंभीर घायलों को भोपालगढ़ अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार करके जोधपुर रेफर कर दिया गया है.

2 पक्षों में खूनी संघर्ष

पढ़ेंःभरतपुर: जमीनी विवाद में NSG कमांडो पर चाकू से हमला

वहीं परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार भोपालगढ़ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं दोनों पक्षो के शेष घायलों का भोपालगढ़ अस्पताल में पुलिस के पहरे में डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है. भोपालगढ़ अस्पताल परिसर पूरी रूप से छावनी के रूप में तब्दील नजर आ रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही डीवाईएसपी धर्मेन्द्र डूकिया, भोपालगढ़ एसएचओ राजेंद्र खदाव और आसोप थाना प्रभारी मगाराम पुलिस बल के साथ भोपालगढ़ अस्पताल पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details