फलोदी (जोधपुर). जिले के फलोदी कस्बे के उपकारागृह से फरार हुए 16 कैदियों में से 1 फरार कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फरार आरोपी ने आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की कैंची मारकर हत्या कर दी. फरार आरोपी पिछले 33 महीनों से फलोदी उपकारागृह में सजा काट रहा था. जो जेल से फरार हो गया था.
आरोपी अशोक को खारा फलोदी के पास दस्यताब किया जाकर गिरफ्तार किया
फरार आरोपी अशोक पुत्र जैताराम गोदारा जाट खैताणी, निवासी रूपाणा जैताणा थाना लोहावट फरार होने के बाद लगातार ठिकाना बदल रहा था. पिछले 2-3 दिन से मुलजिम लगातार खारा ग्राम के ओरण में वो छुपा हुआ था. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रतीले इलाके में छुपा हुआ है. 22 अप्रैल को टीम ने लगातार विभिन्न प्रकार से सूचना एकत्रित कर पीछा कर फरार आरोपी अशोक पुत्र जैताराम गोदारा जाट खैताणी, निवासी रूपाणा जैताणा थाना लोहावट को खारा ग्राम थाना फलोदी के पास दस्यताब किया जाकर गिरफ्तार किया. अब तक जिला जोधपुर ग्रामीण पुलिस टीम ने कुल फरार 16 कैदियों में से 7 कैदियों को और 2 सहयोगियों को दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया गया है.
क्षत-विक्षत शव मिला
चाखू में मिला विक्षिप्त शव चाखू थाना क्षेत्र केलनसर के राजकीय पशु चिकित्सालय में श्वानों से नोंचा पूरी तरह से क्षत-विक्षत शव मिला, शव का शिनाख्त की तो सुनारों का बास केलनसर निवासी विशनाराम पुत्र भैराराम सुनार 25 वर्ष के रूप में हुई.
यह भी पढ़ें.जोधपुर: चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीयन के लिए अब लॉकडाउन में भी खुलेंगे ई-मित्र
चाखू थानाधिकारी राजेश विश्नोई ने बताया कि शव का शिनाख्त की तो सुनारों का बास केलनसर निवासी विशनाराम पुत्र भैराराम सुनार 25 वर्ष के रूप में हुई. वहीं परिजनों ने शव की शिनाख्त की है. शाम हो जाने के बाद शुक्रवार को बॉडी का पोस्टमार्टम किया जायेगा. चाखू थानाधिकारी ने बताया कि परिजनों से मृतक के बारे में जानकारी ली तो प्रथम दष्टि से लगती है. विशनाराम की अधिक शराब पीने से हुई है. शव के पास ही शराब की बोतल भी मिली. शव एक सप्ताह पहली का लग रहा है.
यह भी पढ़ें.Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 14468 नए मामले, 59 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 1 लाख के पार
वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक विशनाराम आदतन शराबी था, जो अविवाहित था. जो पिछले 10 दिन से घर से गायब था. परिजन भी 10 दिनों से तलाशी कर रहे थे. गुरुवार देर शाम तक किसी भी तरह से कोई मर्ग या रिपोर्ट नही दी गई.