झुंझुनू. शहर की खराब सड़कों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद नहीं बनवाने पर सोमवार को युवाओं ने पीपे व थालियां बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. युवाओं ने कहा कि पहले भी कई बार विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन प्रशासन की नींद नहीं टूटी है. इसलिए आज हमने ढोल, थालियों व पीपों बजाकर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया है. इसके बाद अब भी यदि प्रशासन सड़कों को ठीक नहीं करवाता है तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा.
हालात हो रहे खराब...
युवाओं ने बताया कि प्रशासन जाग नहीं रहा है, जबकि हालात बेहद खराब हैं. टूटी सड़कों पर जलभराव के कारण आवागमन में बाधित हो रहा है. हवाई पट्टी के नजदीक टोल रोड, वारिस पुरा रोड, बाकरा रोड, नयासर रोड, आनंदपुरा रोड सहित शहर के मुख्य सड़कें काफी टूट चुकी हैं. यहां बड़े और गहरे गड्ढे हो गए हैं. झुंझुनू जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले गांव की सड़कों की हालत बेहद खराब है. बारिश होने की वजह से गड्ढों में पानी भर गया है और इसलिए दुर्घटना का खतरा उधर बढ़ा गया है.