खेतड़ी (झुंझुनूं).खेतड़ीनगर थाना क्षेत्र के गोठड़ा में रिश्तों का खून करने का मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने अपने चचेरे भाई की चाकू से वार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के अनुसार गोठड़ा का वेद प्रकाश शर्मा अपने घर पर सो रहा था. तभी चचेरा भाई रजनीकांत चाकू लेकर घर पर आया और वेद प्रकाश पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. साथ ही बीच-बचाव करने आए परिवार के लोगों को भी आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वेद प्रकाश शर्मा को अस्पताल लेकर जा रही थी. वेद प्रकाश ने बीच रास्ते दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी रजनीकांत को हिरासत में ले लिया. वहीं मृतक के शव को खेतड़ी के राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
पढ़ेंःउदयपुर में नृशंस हत्या : सीने पर चाकू के वार कर पत्थरों से कुचला सिर, 4 संदिग्ध हिरासत में
आरोपी 15 दिन पहले ही आया जयपुर से झुंझुनूः मामले में आरोपी रजनीकांत जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता है. वह 15 दिन पहले ही जयपुर से आया था. करीब एक महीने पहले उसके भाई वेद प्रकाश का बाइक से एक्सीडेंट होने पर हाथ फैक्चर हो गया था. इसलिए वह घर पर ही रह रहा था. जानकारी के मुताबिक आरोपी रजनीकांत से वेदप्रकाश के परिवार की पहले कोई भी रंजीश नहीं थी. वह उसके लकवे से पीड़ित भाई सतीश को तथा मृतक को उपचार के लिए अस्पताल लेकर भी जाता था.