राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शराब ठेके पर फायरिंग मामला: आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पर चलाई थी गोली, हथियार मुहैया कराने वाला 'रोमियो' गिरफ्तार - news of firing

झुंझुनू (Jhunjhunu) के खेतड़ी (Khetari) में स्थित मानोता शराब ठेके (Manota Liquor Contracts ) पर फायरिंग (Firing) और आगजनी करने के आरोपियों को पकड़ने बहरोड़ गई पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाशों में से पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि गिरफ्तार आरोपी ने शराब ठेके पर फायरिंग करने वालों को हथियार मुहैया करवाया था.

थाने में फायरिंग  खेतड़ी नगर थाना की खबर  मानोता शराब ठेके पर फायरिंग  फायरिंग की खबर  khetri news  jhunjhunu news  firing at the police station  news of khetri nagar police station  manota firing on liquor contracts
मानोता शराब ठेके पर फायरिंग और आगजनी के मामले में एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 8, 2020, 7:14 PM IST

खेतड़ी (झुंझुनू).खेतड़ी नगर थाने (Khetri Nagar Police Station) के शराब ठेके पर फायरिंग और आगजनी करने वाले आरोपियों को बहरोड़ के पास पकड़ने गई पुलिस पर कुछ युवकों ने फायरिंग की थी. पुलिस ने पीछाकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि एक महीने पहले मानोता शराब ठेके पर हुई फायरिंग में जिस हथियार को काम में लिया गया था, उन हथियारों को उसने ही उपलब्ध करवाया था.

मानोता शराब ठेके पर फायरिंग और आगजनी के मामले में एक युवक गिरफ्तार

DSP विजय कुमार ने बताया कि मानोता शराब ठेके पर फायरिंग के बाद आगजनी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीम गठित कर दबिश दी गई. ऐसे में मुखबिर द्वारा सूचना पर बहरोड़ (अलवर) के पास नांगल खोड़िया सिरवा तिराया पर पहुंचे तो बिना नंबर की सफेद रंग की बोलेरो दिखाई दी. बोलेरो में सवार युवकों ने पुलिस को देखते ही भागने लगे. थानाधिकारी किरण सिंह, सीआई सुरेंद्र देगड़ा, स्पेशल टीम प्रभारी ASI वीरेंद्र यादव सहित पुलिस टीम ने बोलेरो गाड़ी का पीछा किया तो वे लोग गाड़ी को छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकले.

यह भी पढ़ेंःझुंझुनू में ताला चटका रहे चोर...खेतड़ी के दो घरों में एक ही रात लाखों की चोरी

इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायर किया. गनीमत रही की पुलिस बाल-बाल बच गई और घेराबंदी (Siege) कर एक आरोपी को दबोच लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नारेड़ा खुर्द (Narada Khurd) निवासी राहुल उर्फ रोमियो नाई है. आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास लोडेड देसी कट्टा मिला, अन्य दो आरोपी फरार हो गए. आरोपियों के पास से बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया.

मानोता शराब ठेके पर फायरिंग करने वाला हथियार दिया था

मानोता शराब ठेके पर एक महीने पहले फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार नारेड़ा खुर्द निवासी राहुल उर्फ रोमियो ने ही उपलब्ध करवाया था. थानाधिकारी किरण सिंह यादव ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जो देसी कट्टा उसके पास से मिला है. वही देसी कट्टा एक महीने पहले धर्मा उर्फ धर्मेंद्र और अनिल गुर्जर को दिया था. उसने बताया कि धर्मा उर्फ धमेंद्र और अनिल गुर्जर उसके पास आए थे. धर्मा गुर्जर ने कहा कि मानोता नदी वाले ठेके में ठेकेदार राकेश और उसके पाटनरों से ठेके में पार्टनरशिप और ब्रांच देने के लिए कहा था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया, इसलिए उन्हें सबक सिखाने के लिए हथियार मांगा था. तब एक देसी कट्टा दिया था, मानोता शराब ठेके पर फायरिंग करने के बाद दोनो उसी के पाए आकर छुपे थे.

BA पास है आरोपी

ठेके पर फायरिंग में सहयोग करने में गिरफ्तार आरोपी राहुल उर्फ रोमियो बीए पास है. वह दो साल पहले नारनौल के पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) में 18 महीने तक अस्थाई तौर पर नौकरी भी की थी. दो साल पहले ही नौकरी छोड़ी थी, आरोपी के खिलाफ पाटन थाने (Patan Thana) में मारपीट और लूटपाट के मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details