खेतड़ी (झुंझुनू).खेतड़ी नगर थाने (Khetri Nagar Police Station) के शराब ठेके पर फायरिंग और आगजनी करने वाले आरोपियों को बहरोड़ के पास पकड़ने गई पुलिस पर कुछ युवकों ने फायरिंग की थी. पुलिस ने पीछाकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि एक महीने पहले मानोता शराब ठेके पर हुई फायरिंग में जिस हथियार को काम में लिया गया था, उन हथियारों को उसने ही उपलब्ध करवाया था.
DSP विजय कुमार ने बताया कि मानोता शराब ठेके पर फायरिंग के बाद आगजनी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीम गठित कर दबिश दी गई. ऐसे में मुखबिर द्वारा सूचना पर बहरोड़ (अलवर) के पास नांगल खोड़िया सिरवा तिराया पर पहुंचे तो बिना नंबर की सफेद रंग की बोलेरो दिखाई दी. बोलेरो में सवार युवकों ने पुलिस को देखते ही भागने लगे. थानाधिकारी किरण सिंह, सीआई सुरेंद्र देगड़ा, स्पेशल टीम प्रभारी ASI वीरेंद्र यादव सहित पुलिस टीम ने बोलेरो गाड़ी का पीछा किया तो वे लोग गाड़ी को छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकले.
यह भी पढ़ेंःझुंझुनू में ताला चटका रहे चोर...खेतड़ी के दो घरों में एक ही रात लाखों की चोरी
इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायर किया. गनीमत रही की पुलिस बाल-बाल बच गई और घेराबंदी (Siege) कर एक आरोपी को दबोच लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नारेड़ा खुर्द (Narada Khurd) निवासी राहुल उर्फ रोमियो नाई है. आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास लोडेड देसी कट्टा मिला, अन्य दो आरोपी फरार हो गए. आरोपियों के पास से बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया.