राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: टूटी सड़कों पर जलभराव की समस्या के विरोध में युवाओं ने किया प्रदर्शन - युवाओं का विरोध प्रदर्शन

झुंझुनू जिला मुख्यालय पर टूटी सड़कों पर जलभराव सहित कई समस्याओं का समाधान नहीं होने के विरोध में युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अनिल खीचड़ ने बताया कि बारिश होने की वजह से गड्ढों में पानी भर गया है और इसलिए हादसा का बड़ा अंदेशा है.

सड़कों पर जलभराव, Jhunjhunu News
झुंझुनू में युवाओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 4, 2020, 4:59 PM IST

झुंझुनू. जिला मुख्यालय पर टूटी सड़कों पर जलभराव सहित कई समस्याओं का समाधान नहीं होने के विरोध में युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर गांवों को जोड़ने वाली शहर की प्रमुख सड़कों पर जलभराव के कारण टूटी हुई सड़कों का मरम्मत कराने और जलभराव की समस्याओं के समाधान की मांग की.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: ACB की बड़ी कार्रवाई, रोडवेज की सहायक यातायात निरीक्षक और कंडक्टर गिरफ्तार

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. अनिल खीचड़ ने बताया कि टूटी सड़कों पर जलभराव के कारण आवागमन में दिक्कत हो रही है. हवाई पट्टी के नजदीक टोल रोड, वारिस पुरा रोड, बाकरा रोड, नयासर रोड और आनंदपुरा रोड सहित शहर के मुख्य सड़कें काफी टूट चुकी हैं. गहरे गड्ढे हो गए हैं. झुंझुनू जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले गांवों की सड़कों के हालात बेहद खराब हैं. बारिश होने की वजह से गड्ढों में पानी भर गया है और इसलिए बड़ा हादसा होने का अंदेशा है. इसको लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

झुंझुनू में युवाओं ने किया प्रदर्शन

पढ़ें:कोविड केयर सेंटर के बाथरूम में गिरने से बुजुर्ग की मौत, परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

गौरतलब है कि झुंझुनू जिला मुख्यालय से गुजरने वाले स्टेट हाईवे पर भरे पानी के अंदर चौपाल कर पहले भी युवा विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. युवाओं के विरोध प्रदर्शन के बाद वहां पर प्रशासन की ओर से थोड़ी मिट्टी डलवाई गई है. हालांकि, हालात अभी भी ठीक नहीं है और बड़े वाहन केवल विपरीत लेन से ही गुजर रहे हैं. ऐसे में दुर्घटना का बड़ा अंदेशा है. ऐसे में युवाओं ने वापस प्रदर्शन कर प्रशासन को चेतावनी दी है कि अब तो बारिश का समय भी लगभग समाप्त हो गया है, इसलिए जल्द ही सड़कें ठीक नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन में संकेत दुलड़, मुकेश शर्मा, उमेश पूनिया, राहुल, दिलशाद और रोनक समेत अनेक युवा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details