उदयपुरवाटी (झुंझुनू).जिले के उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गुढ़ागौड़जी में धुलण्ड़ी के दिन देर शाम को एक युवक को पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. उदयपुरवाटी के गुढ़ागौड़जी खरबासों की ढाणी के गुढ़ा बावनी में धुलण्ड़ी के दिन मेला देखने आए युवक की पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. जिसके बाद परिजनों ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुरानी रंजिश को लेकर पीट-पीटकर की युवक हत्या पढ़ें-स्पेशल स्टोरी : मंडावा में कोरोना के भय से टूटी होली की 111 साल की परंपरा
वहीं दूसरी और मृतक के परिजन गुढ़ागौड़जी सीएससी में धरने पर बैठ गए हैं और मृतक युवक मुकेश मेघवाल का शव लेने से इनकार कर रहे हैं. मृतक के परिजनों ने कहा है कि जब तक युवक की हत्या करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है जब तक मृतक युवक मुकेश मेघवाल का समय लिया जाएगा.
इस दौरान मृतक के परिजन गुढ़ागौड़जी सीएससी में धरने पर बैठ गए. वहीं, धरने पर बैठे मृतक के परिजनों के साथ साथ क्षेत्र के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, समाजसेवी सुरेश मीणा, किशोरपुरा अखिल भारतीय किसान, तहसील अध्यक्ष मूलचन्द खरीटा किसान सहित अनेक दर्जनों जनप्रतिनिधि गुढ़ागौड़जी से धरने पर बैठे लोगों के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे और युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
पुरानी रंजिश को लेकर किया गया युवक का मर्डर
गौरतलब है कि मृतक युवक मुकेश मेघवाल खरवासो की ढाणी के गुढ़ा बावनी में धुलण्ड़ी के दिन मेला देखने अपनी बहन और पत्नी के साथ मेला देखने के लिए आया हुआ था. चोरी की पुरानी रंजिश को लेकर मेला देखने आए मुकेश मेघवाल की आधा दर्जन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले सभी आरोपी फरार है.
धरना स्थल पर पहुंचे डीएसपी रामचंद्र मुंडा
मृतक युवक के परिजन धरने पर बैठने की सूचना के बाद नवलगढ़ डीएसपी रामचंद्र मुंडा गुढ़ागौड़जी सीएससी पहुंचे वहां धरने पर बैठे लोगों से समझाइश की, लेकिन धरने पर बैठे मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए कहा कि जब तक मुकेश मेघवाल की हत्या करने वाले सभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक युवक का शव नहीं लेंगे. वहीं, देर शाम तक डीएसपी रामचंद्र मुंड धरने पर बैठे मृतक के परिजन और जनप्रतिनिधियों से समझाइश की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.
पढ़ें-स्पेशल: बेहद मुश्किल होता है भवाई नृत्य, युवा नर्तक का नया रूप देखिए...
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने प्रधान पति पर लगाए आरोप
पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने गुढ़ागौड़जी सीएससी में धरने पर बैठे मृतक के परिजनों आश्वासन देते हुए कहा कि जब तक न्याय नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा. इसी दौरान पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी ने प्रधान पति पवन खरवास पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार जिम्मेदार लोग भी झूठ बोल जाते हैं. ऐसा इस मामले में क्या हुआ मंदिर बालाजी के महंत और प्रधान पति ने पुलिस को झूठ बोल इस तरह की कोई घटना नहीं हुई कहां है.