राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैंपर से कुचलकर युवक की हत्या, हिस्ट्री शीटर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - झुंझुनू पुलिस

झुंझुनू के बगड़ थाना इलाके में माखर की ढाणी और इस्लामपुर के बीच रास्ते में काटली नदी के पास एक युवक की कैंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Youth killed by crushing camper, murder case
कैंपर से कुचलकर युवक की हत्या, हिस्ट्री शीटर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : Dec 24, 2020, 7:57 PM IST

झुंझुनू.बगड़ थाना इलाके में माखर की ढाणी और इस्लामपुर के बीच रास्ते में काटली नदी के पास एक युवक की कैंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक माखर की ढाणी में रहने वाला 22 वर्षीय राहुल अपने मौसेरे भाई अजय की बाइक पंचर होने पर लाने गया था. इस्लामपुर जाने वाले रास्ते में कैंपर से मौसेरा भाई अजय जाट उतर कर बोलेरो में बैठ गया.

राहुल का मौसेरा भाई कैंपर गाड़ी से उतरकर अपने मौसा विजयपाल के साथ बोलेरो में बैठ गया वे बोलेरो से रवाना हो गए. कुछ देरी पर कैंपर गाड़ी में सवार युवकों ने विजयपाल की बोलेरो का पीछा किया और बोलेरो के पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर मारने की वजह को जानने के लिए जब राहुल और उसके पिता विजयपाल गाड़ी से उतरे तो आरोपियों ने राहुल के उपर से कैंपर गाड़ी निकाल दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को बगड़ सीएचसी से शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें-राजस्थान को 18 सड़क परियोजनाओं की सौगात...

मामला हिस्ट्रीशीटर से जुड़ा होने व मामला हत्या का होने की वजह से पुलिस उप अधीक्षक नील कमल मीणा सहित बड़ी संख्या में जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं बगड़ थाना अधिकारी राकेश मीणा के छूट्टी पर होने की वजह से पिलानी थानाधिकारी वह पहले बगड़ में याद रहे इंद्र प्रकाश मीणा को आरोपियों की गिरफ्तारी करने की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details