चिड़ावा (झुंझुनू).दुबई से एक युवक जिले के इस्माइलपुर गांव में पहुंचा. जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक की जांच की. जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद युवक को जयपुर के लिए रैफर कर दिया. साथ ही युवक के साथ रह रहे व्यक्तियों के भी सैम्पल लिए गए.
कोरोना पॉजिटिव युवक को जयपुर किया रैफर जानकारी के अनुसार दुबई से इस्माइलपुर गांव पहुंचे उम्मेद सिंह को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसे जयपुर के लिए भेज दिया गया है. वहीं चिड़ावा उपखंड प्रशासन को सूचना मिली कि दुबई होते हुए युवक पहले जयपुर पहुंचा, उसके बाद उम्मेद झुंझुनू के इस्माइलपुर गांव पहुंचा.
पढ़ेंः COVID-19: कोरोना से जंग में झुंझुनू जिला कलेक्टर का सराहनीय कार्य
बता दें कि उम्मेद सिंह को पहले पचेरी रोका गया था, जहां से वह बिना सूचना दी कि बाइक पर किसी के साथ चिड़ावा पहुंच गया. जिसकी सूचना मिलने के बाद उपखंड प्रशासन हरकत में आ गया और एसडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, चिड़ावा डिप्टी रघुवीर प्रसाद शर्मा, तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा, मंड्रेला एसएचओं राकेश मीणा, चिड़ावा बीसीएमओं डॉ संत कुमार जांगिड़, चिड़ावा सीएचसी प्रभारी डॉ.जितेंद्र यादव आदि गांव पहुंचे.
जिसके बाद उक्त व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस से जयपुर के लिए रैफर कर दिया गया. उपखंड प्रशासन ने एहतियातन के तौर पर उम्मेद के संपर्क में आया लोगों की भी जांच की गई और उनके सैम्पल भी लिये गए.
पढ़ेंः लॉकडाउन: पुलिस और भामाशाह गरीब परिवारों को बांट रहे नि:शुल्क राशन
पिलानी विधायक करेंगे 14 लाख की मदद
पिलानी विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद नागरिकों के लिए खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए विधायक कोष से 14 लाख रुपए की मदद करने के लिए कहा है. जिसके लिए पिलानी से कांग्रेस विधायक जेपी चंदेलिया ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. वहीं विधायक ने बताया कि उपखंड अधिकारी चिड़ावा के लिए दो लाख रुपए और सूरजगढ़ को एक लाख रुपए, चिड़ावा पंचायत समिति के विकास अधिकारी को दो लाख रुपए, सूरजगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी को दो लाख रुपए, चिड़ावा नगरपालिका को तीन लाख रुपए, पिलानी नगरपालिका को ढाई लाख रुपए और नगरपालिका विद्या विहार नगरपालिका पिलानी को डेढ़ लाख रुपए आदि की स्वीकृति राशि के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है.