झुंझुनू.यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इसमें तय किया गया कि जो कार्यकर्ता सक्रिय होकर काम नहीं कर रहे हैं, उनकी छुट्टी की जाएगी. इसके अलावा बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए 'वन बूथ टेन यूथ' मुहिम चलाने का फैसला लिया गया.
बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों से जनता परेशान है. महंगाई तेजी से बढ़ रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जनता त्रस्त हो चुकी है. ऐसे में यूथ कांग्रेस भाजपा की गलत नितियों से लोगों को अवगत कराएगी.
भाजपा की कथनी और करनी में अंतर
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जनता को भाजपा की कथनी करनी के बारे में भी बताएंगे. साथ ही कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए 'वन बूथ टेन यूथ' आईटी सेल की शुरुआत करने की बात कही गई.