राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझनू में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 27 नवंबर को थी शादी

झुंझनू के उत्तरासर के रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी शादी 27 नवंबर को होनी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Jhunjhunu News, Youth committed suicide, खुदकुशी का मामला
झुंझनू में युवक ने की खुदकुशी

By

Published : Nov 25, 2020, 3:16 PM IST

झुंझनू. जिले के उत्तरासर के रहने वाले तरुण कुमार (उम्र-28 साल, पुत्र- छाजूराम सैनी) की 27 नवंबर काे शादी थी. वो बैंक में कार्यरत था, लेकिन उसने अपनी शादी से 2 दिन पहले अपने खेत में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. उसकी मां खेत में पशुओं का दूध निकालने के लिए गई ताे वो फंदा लगाए लटका हुआ था. इसकी सूचना परिजनाें और ग्रामीणाें काे दी. इसके बाद उसे अस्पताल लेकर आए और पुलिस काे सूचना दी. इसके बाद बुधवार को लिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें:प्रतापगढ़ में कोरोना का कहर, 8 नए व्यक्ति मिले कोरोना संक्रमित

27 नवंबर काे थी तरुण की शादी...

तरुण कुमार की 27 नवंबर काे शादी थी. बारात सैनीपुरा मंड्रेला जानी थी. इसके लिए टेंट लगा दिया गया था. उसका मंगलवार शाम को बान बैठना था. परिजन प्रीतिभाेज का सामान लाने के लिए झुंझुनूं आए हुए थे. लेकिन, तरुण कुमार ने जान दे दी. उसके इस कदम से शादी की सारी खुशियां गम में बदल गई. बाद में पुलिस ने देर रात शव को मोर्चरी में रखवाया और बुधवार को परिजनों को सौंप दिया. लेकिन, सवाल उठ रहा है कि आखिर क्या मजबूरी थी कि जिसे दो दिन बाद घोड़ी पर चढना था, वो फांसी के फंदे पर झुल गया.

पढ़ें:कोटा: तेज बाइक चलाने से रोका तो नाबालिग ने युवक की चाकू मारकर की हत्या

मतदान में भी लिया था हिस्सा...

उत्तरासर निवासी तरुण कुमार के पिता छाजूराम सैनी ने मर्ग दर्ज कराया है. झुंझुनूं में एचडीएफसी बैंक में बीडीई (बिजनेस डवलपमेंट एक्ज्यूक्टिव) था. उसका बड़ा भाई कैलाश सैनी पिलानी में कंपाउर है. उसकी शादी हाे चुकी है. छाेटी बहन निर्मला की भी शादी हाे चुकी है. वहीं, प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि साेमवार दाेपहर काे तरुण कुमार ने वाेट डाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details