झुंझुनू.किठाना गांव में आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है. एक बार फिर छजाना जोहड़ में के एक युवक ने कीकर के पेड़ फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तनाव में था.
छजाना जोहड़ में गांव के 21 साल के युवक ने कीकर के पेड़ फांसी का फंदा लटकाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. युवक के दादा हजारी लाल ने सुल्ताना पुलिस को रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया कि युवक बीते एक सप्ताह से मानसिक तनाव में था. जिसके बाद उसने गांव के जोहड़ में फांसी लगा ली. मौके पर पहुंची सुल्ताना पुलिस ने पेड़ से युवक के शव को नीचे उतरवाया. शव का किठाना पीएचसी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.