राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनू: किठाना गांव में पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या - झुंझुनू न्यूज

झुंझुनू के किठाना गांव में युवकों के आत्महत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. किठाना गांव के एक युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

Jhunjhunu news, Rajasthan news
झुंझुनू किठाना गांव में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Jun 1, 2021, 7:51 PM IST

झुंझुनू.किठाना गांव में आत्महत्याओं का सिलसिला जारी है. एक बार फिर छजाना जोहड़ में के एक युवक ने कीकर के पेड़ फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक मानसिक तनाव में था.

छजाना जोहड़ में गांव के 21 साल के युवक ने कीकर के पेड़ फांसी का फंदा लटकाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. युवक के दादा हजारी लाल ने सुल्ताना पुलिस को रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया कि युवक बीते एक सप्ताह से मानसिक तनाव में था. जिसके बाद उसने गांव के जोहड़ में फांसी लगा ली. मौके पर पहुंची सुल्ताना पुलिस ने पेड़ से युवक के शव को नीचे उतरवाया. शव का किठाना पीएचसी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें.रामेश्वर जाटव हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि किठाना में 30 अप्रैल को किठाना से श्रीअमरपुरा जाने वाले रास्ते पर किठाना के एक युवक ने कुएं में कूदकर जान दे दी. वहीं 9 मई को किठाना से ढाणी की जाने वाले रास्ते पर स्थित अपने खेत के कुएं में कूदकर युवक ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details