राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवाओं ने खोली प्रशासन की पोल, झुंझुनू शहर की सड़कों से चाइनीज मांझा एकत्रित कर कलेक्टर को सौंपा - Rajasthan hindi news

झुंझुनू में मकर संक्रांति पर प्रशासन ने चाइनीज मांझे के उपयोग से इंकार किया था. जिसके बाद कुछ युवाओं ने चाइनीज मांझा सड़कों पर से एकत्रित कर जिला कलेक्टर के सामने रख दिया. युवाओं का कहना है कि मकर संक्रांति के अवसर पर जमकर चाइनीज मांझे का उपयोग किया गया है और प्रशासन ने केवल खानापूर्ति की है.

Jhunjhunu news, चाइनीज मांझे का उपयोग
युवा चाइनीज मांझे लेकर झुंझुनू कलेक्टर के पास पहुंचे

By

Published : Jan 18, 2021, 4:30 PM IST

झुंझुनू.मकर संक्रांति के अवसर पर चाइनीज मांझे ने शहर में जमकर कहर बरपाया और कई लोगों के हाथ पैर चाइनीज मांझे से कटने की शिकायतें भी आई. इस दौरान प्रशासन की ओर से दावा किया गया था कि नगर परिषद की टीम ने कई जगह पर छापे मारे हैं और कहीं पर भी चाइनीज मांझा बिकता हुआ नहीं पाया गया है. ऐसे में शहर के युवाओं ने प्रशासन की पोल खोलने के लिए शहर की सड़कों से चाइनीज मांझा एकत्रित किया और ले जाकर जिला कलेक्टर की टेबल पर रख दिया.

युवा चाइनीज मांझे लेकर झुंझुनू कलेक्टर के पास पहुंचे

प्रशासन ने किया पूरी तरह से खानापूर्ति

इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल खीचड़ ने बताया कि जहां एक तरफ प्रशासन यह दावा कर रहा है कि हम ने जमकर छापे मारे हैं और कहीं भी चाइनीज मांझा बिकता हुआ नहीं पाया गया है. जबकि हमें शहर की सड़कों से बिखरे हुए चाइनीज मांझा एकत्रित किया है. ये साफ दिखाता है कि कहीं ना कहीं मकर संक्रांति के अवसर पर जमकर चाइनीज मांझे का उपयोग किया गया है और प्रशासन ने केवल खानापूर्ति की है.

यह भी पढ़ें.केंद्र राज्यों को पर्याप्त बजट दे...किसानों की आय दोगुनी करना तभी संभव : CM गहलोत

प्रशासन ने दिए तुरंत आदेश

बताया जा रहा है कि इसके बाद प्रशासन की ओर से नगर परिषद को तुरंत ही आदेश जारी किए गए हैं कि सड़कों पर बिखरे हुए मांझे को तुरंत वहां से हटाया जाए. अब क्योंकि मकर संक्रांति का त्योहार भी जा चुका है और ऐसे में अब किसी भी हालात में सड़क पर चाइनीज मांझा नहीं दिखाई देना चाहिए. यदि इस तरह से दोबारा युवाओं ने चाइनीज मांझा को एकत्रित कर लिया तो नगर परिषद प्रशासन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details