झुंझुनू.मकर संक्रांति के अवसर पर चाइनीज मांझे ने शहर में जमकर कहर बरपाया और कई लोगों के हाथ पैर चाइनीज मांझे से कटने की शिकायतें भी आई. इस दौरान प्रशासन की ओर से दावा किया गया था कि नगर परिषद की टीम ने कई जगह पर छापे मारे हैं और कहीं पर भी चाइनीज मांझा बिकता हुआ नहीं पाया गया है. ऐसे में शहर के युवाओं ने प्रशासन की पोल खोलने के लिए शहर की सड़कों से चाइनीज मांझा एकत्रित किया और ले जाकर जिला कलेक्टर की टेबल पर रख दिया.
प्रशासन ने किया पूरी तरह से खानापूर्ति
इस बारे में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल खीचड़ ने बताया कि जहां एक तरफ प्रशासन यह दावा कर रहा है कि हम ने जमकर छापे मारे हैं और कहीं भी चाइनीज मांझा बिकता हुआ नहीं पाया गया है. जबकि हमें शहर की सड़कों से बिखरे हुए चाइनीज मांझा एकत्रित किया है. ये साफ दिखाता है कि कहीं ना कहीं मकर संक्रांति के अवसर पर जमकर चाइनीज मांझे का उपयोग किया गया है और प्रशासन ने केवल खानापूर्ति की है.