झुंझुनूं.स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह के उपलक्ष पर खेतड़ी के रामकृष्ण मिशन अजीत विवेक संग्रहालय में दो दिवसीय युवा दिवस कार्यक्रम के अंतिम दिन पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र उदयपुर के सौजन्य और रामकृष्ण मिशन के तत्वावधान में मंगलवार को कठपुतली नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संत स्वामी पीतांबरानंद ने की. वहीं, विशिष्ट अतिथि तनेराज सिंह प्रोग्राम अधिकारी सांस्कृतिक केंद्र रहे.
निदेशक भारतीय लोक कला मंडल के निर्देशन में स्वामीजी के जीवन पर कटपूतली नाट्य कला की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके साथ ही अवंतीपुर ओम फाउंडेशन कोलकाता के कलाकारों ने महाभारत घटना आधारित 'धर्म भारतम' नाट्य की नयनाभिराम प्रस्तुति दी.
संयम और धैर्य की है कमी
मिशन के सचिव स्वामी आत्मा निष्ठा नंद महाराज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी है, संयम और धैर्य की. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर यदि जीवन की राह में आगे बढ़ा जाए तो आज के युवा भी एक सुंदर भारत का निर्माण कर सकते हैं.
पढ़ें:भरतपुर: अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हुई बैठक, प्रत्येक घर से जुटाई जाएगी राशि