राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आपसी कहासुनी में दो परिवारों में लड़ाई, युवक की गला रेतकर हत्या - Rajasthan hindi news

पौंख गांव में सोमवार देर शाम एक युवक की गर्दन काट कर हत्या करने का सनीसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, लेकिन देर रात पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया है.

पौंख में युवक की गला रेतकर हत्या
पौंख में युवक की गला रेतकर हत्या

By

Published : Apr 25, 2023, 9:27 AM IST

पौंख में युवक की गला रेतकर हत्या

झुंझुनू. गुढ़ाथाना क्षेत्र के पौंख गांव में सोमवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. तलवार से गला काटने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई. आरोपियों के घर के बाहर ही युवक का शव लहूलुहान मिला. मौके पर पहुची पुलिस ने शव को गुढ़ागौड़जी के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया. आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.

जानकारी के अनुसार पौंख गांव के रहने वाले दो परिवारों में सोमवार शाम को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. पहले से भी किसी बात को लेकर रंजिश थी, लेकिन यह बात अभी क्लियर नहीं हुई है. शाम की कहासुनी के बाद दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ. इस झगड़े के बाद रात को 26 साल के शंकर पुत्र गिरधारी मेघवाल की पड़ोसियों ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. मृतक का शव आरोपियों के घर के दरवाजे के सामने मिला. मर्डर के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन देर रात दो आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया.

पढ़ें :Dungarpur Rape Case : 11वीं की छात्रा का अपहरण, जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म

गुढागौड़जी थानाधिकारी वीरसिंह गुर्जर के अनुसार हत्या में 4 लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस इसे दोनों परिवारों की आपसी रंजिश मान रही है. मृतक अविवाहित था. थानाधिकारी वीर सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपियों की तलाश में एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में चार टीमों का गठन किया गया है जो आरोपियों की तलाश में लगी हुई है. पौंख के पुराने बस स्टैंड की घटना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details