झुंझुनू. गुढ़ाथाना क्षेत्र के पौंख गांव में सोमवार देर रात एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. तलवार से गला काटने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई. आरोपियों के घर के बाहर ही युवक का शव लहूलुहान मिला. मौके पर पहुची पुलिस ने शव को गुढ़ागौड़जी के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया. आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के अनुसार पौंख गांव के रहने वाले दो परिवारों में सोमवार शाम को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. पहले से भी किसी बात को लेकर रंजिश थी, लेकिन यह बात अभी क्लियर नहीं हुई है. शाम की कहासुनी के बाद दोनों परिवारों में झगड़ा हुआ. इस झगड़े के बाद रात को 26 साल के शंकर पुत्र गिरधारी मेघवाल की पड़ोसियों ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. मृतक का शव आरोपियों के घर के दरवाजे के सामने मिला. मर्डर के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन देर रात दो आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया.