राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव : शहर की सरकार बनाने को मतदाताओं में दिखा उत्साह, युवा और बुजुर्ग सबसे आगे

अपने शहरी सरकार के चुनाव और अपने वार्ड का प्रतिनिधि चुनने के लिए झुंझुनू नगर परिषद सहित बिसाऊ और पिलानी नगर पालिका में पहली बार वोट देने वाले युवा और कई सालों से लगातार वोट दे रहे बुजुर्गों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

निकाय चुनाव 2019, body elections 2019, जवान और बुजुर्ग डाला वोट, मतदान से पहले ही लगी कतारें,

By

Published : Nov 16, 2019, 12:37 PM IST

झुंझुनू.नगर परिषद के साथ ही पिलानी नगर पालिका के 35 वार्डों और बिसाऊ नगर पालिका चुनाव के 25 वार्डों के चुनाव में लोग उत्साह से वोट डाल रहे हैं. इनमें वार्ड नंबर 13 में सबसे पहले वोट देने वे युवा पहुंचे, जिन्होंने पहली बार वोट दिया.

शहरी सरकार बनाने सबसे पहले घरों से पोलिंग बूथों के लिए निकले युवा और बुजुर्ग

तुषार नाम के इस युवा का कहना है कि उसने अपने लोकतंत्र में प्रतिनिधि चुनने के लिए पहली बार वोट दिया है. इस उत्साह को लेकर वह सबसे पहले मतदान बूथ पर पहुंचा और वहां जाकर सबसे आगे लाइन में लगकर सबसे पहले वोट दिया.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव : बीकानेर में खराब मौसम के चलते धीमी रही मतदान की शुरुआत

वहीं निकाय चुनाव मतदान के लिए बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. बता दें कि करीब 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला आशिया बानो को चलने-फिरने में परेशानी आ रही थी, लेकिन वह वोट देने सबसे पहले पहुंची. ऐसे में लोग भी उन्हें सहारा देते हुए मतदान स्थल तक लेकर पहुंचे. आशिया बानो ने बताया कि करीब 65-70 साल से वे लगातार वोट कर रही हैं.

मतदान शुरू होने से पहले ही लग गई कतारें

शेखावाटी का इलाका कड़ाके की सर्दी वाला माना जाता है और इसलिए सुबह-सुबह घर से निकलने का मन भी नहीं करता है, लेकिन लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेने के लिए लोग मतदान शुरू होने से पहले ही कतारों में लगे दिखे. इसमें जवान, बुजुर्ग, महिलाएं आदि शामिल रहे.

मतदान शुरू होने से पहले ही लग गई कतारें

बता दें कि यहां पर 302 उम्मीदवार मैदान में हैं और कुल 71 ईवीएम लगाई गई हैं. जहां पर 1500 से अधिक मतदाता है, वहां दो ईवीएम लगाई गई हैं, यानी 11 वार्ड ऐसे हैं जहां 1500 से ज्यादा मतदाता हैं. वही 49 वार्ड में मतदाता 1500 से कम हैं.

पढ़ें- निकाय चुनाव 2019: पहली बार वोट डाल रहे युवाओं ने बताया ऐसी होनी शहरी सरकार

सुबह 8 बजे तक 15 प्रतिशत मतदान

इसमें कई वार्डों में तो सुबह 8:00 बजे तक ही 15 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका है और ऐसा माना जा रहा है कि कई वार्डों में 90 प्रतिशत के आसपास भी यह आंकड़ा पहुंच सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details