झुंझुनू.नगर परिषद के साथ ही पिलानी नगर पालिका के 35 वार्डों और बिसाऊ नगर पालिका चुनाव के 25 वार्डों के चुनाव में लोग उत्साह से वोट डाल रहे हैं. इनमें वार्ड नंबर 13 में सबसे पहले वोट देने वे युवा पहुंचे, जिन्होंने पहली बार वोट दिया.
तुषार नाम के इस युवा का कहना है कि उसने अपने लोकतंत्र में प्रतिनिधि चुनने के लिए पहली बार वोट दिया है. इस उत्साह को लेकर वह सबसे पहले मतदान बूथ पर पहुंचा और वहां जाकर सबसे आगे लाइन में लगकर सबसे पहले वोट दिया.
यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव : बीकानेर में खराब मौसम के चलते धीमी रही मतदान की शुरुआत
वहीं निकाय चुनाव मतदान के लिए बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. बता दें कि करीब 85 वर्ष की बुजुर्ग महिला आशिया बानो को चलने-फिरने में परेशानी आ रही थी, लेकिन वह वोट देने सबसे पहले पहुंची. ऐसे में लोग भी उन्हें सहारा देते हुए मतदान स्थल तक लेकर पहुंचे. आशिया बानो ने बताया कि करीब 65-70 साल से वे लगातार वोट कर रही हैं.
मतदान शुरू होने से पहले ही लग गई कतारें